पटनाः बिहार समेत देश में बेरोजगारी का स्तर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में युवा नौकरी की चाह में अपना जमीन जायदाद बेच कर भी नौकरी पाने की लालसा में ठगी के शिकार हो जाते हैं. इस मजबूरी का फायदा ठग उठा लेते हैं. नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ऐंठ लेते हैं. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना का है. यहां नौकरी के नाम कई युवाओं से फर्जीवाड़ा किया गया. मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र बस स्टैंड का है.
एक कंपनी ने लाखों की कर ली ठगी
जक्कनपुर थाना के एक प्राइवेट लिमिटेड और एक अन्य प्राइवेट ऑफिस के डाइरेक्टर ने कई युवाओं को नौकरी के नाम लाखों की ठगी की है. जब युवा पैसे वापसी या नोकरी मांगने पहुंचते हैं, तो कार्यलय बंद मिलता है. ऐसे में युवाओं में निराशा देखने को मिल रही है. उक्त आरोपी सरकारी और प्राइवेट नौकरी का झांसा देकर कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है.
पुलिस मामले की कर रही है छानबीन
पीड़ितों की माने तो कई सालों से इनके सारे मूल प्रमाण पत्र रख कर सभी को झांसा देता रहा. लेकिन कुछ न होने पर तमाम पीड़ितों ने मामले की सूचना जक्कनपुर थाने को दे दी. पीड़ितों ने अंततः पुलिस से मदद मांगी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.