ETV Bharat / state

Patna News: पटना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हाथी दांत के साथ पकड़े गए 4 तस्कर

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 5:01 PM IST

वन विभाग (Forest Department) की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. यहां हाथी के दांत के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से हाथी का एक दांत भी बरामद किया गया है.

patna
पटना में हाथी के दांत के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

पटना: पटना (Patna) में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई (Forest Department) की है. ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक पटना वन विभाग की टीम ने चार ऐसे लोगों को पकड़ा है जो हाथी दांत की तस्करी कर रहे थे. पटना में जीरो माइल के पास होटल में वैशाली के चार लोगों ने हाथी दांत बेचने के लिए सौदा तय किया था.

ये भी पढ़ें..नेपाल से भटककर अररिया पहुंचा जंगली हाथी, जमकर मचाई तबाही, कुचलने से 2 बच्चों की मौत

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (Wildlife Crime Control Bureau) से पटना वन विभाग की टीम (Forest Department Team) को जानकारी मिली थी कि पटना में हाथी दांत की तस्करी होने वाली है. उसके बाद वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर अपने ही एक आदमी को सौदा करने के लिए उस होटल में भेज दिया.

patna
हाथी के दांत बरामद

जब सौदा तय हो गया तो उसके बाद कल देर शाम 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों का कहना है कि यह हाथी दांत उनके अपने हाथी का है. उसकी 4 साल पहले मौत हो गई थी. लेकिन उनके पास इस बात को साबित करने के लिए कोई साक्ष्य नहीं है.

ये भी पढ़ें..Motihari News: तीन दिन में काबू ने आया बंगाल टाइगर, वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया

जानवरों का अंग बेचना अवैध
वन विभाग का कहना है कि नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति चुनिंदा जानवरों के अंग को खरीद या बेच नहीं सकता. अगर यह हाथी दांत उनके अपने हाथी का है, तब भी हाथी की मौत के बाद उन्हें हाथी के दांत को वन विभाग को सौंप देना चाहिए था ना कि उसका सौदा करना चाहिए था.

ये भी पढ़ें..मोतिहारी: पकड़ीदयाल के बाद अब बेला गांव में दिखा बंगाल टाइगर, वन विभाग की टीम कर रही कैंप

हाथियों के दांत से बने आभूषणों की मांग
आपको बता दें कि हाथी के दांत से बने आभूषणों की मांग विश्वभर में है. इसलिए आए दिन हाथियों का अवैध शिकार किया जाता है. इससे हाथियों के जीवन पर घोर संकट मंडराता रहता है.

पटना: पटना (Patna) में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई (Forest Department) की है. ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक पटना वन विभाग की टीम ने चार ऐसे लोगों को पकड़ा है जो हाथी दांत की तस्करी कर रहे थे. पटना में जीरो माइल के पास होटल में वैशाली के चार लोगों ने हाथी दांत बेचने के लिए सौदा तय किया था.

ये भी पढ़ें..नेपाल से भटककर अररिया पहुंचा जंगली हाथी, जमकर मचाई तबाही, कुचलने से 2 बच्चों की मौत

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (Wildlife Crime Control Bureau) से पटना वन विभाग की टीम (Forest Department Team) को जानकारी मिली थी कि पटना में हाथी दांत की तस्करी होने वाली है. उसके बाद वन विभाग की टीम ने जाल बिछाकर अपने ही एक आदमी को सौदा करने के लिए उस होटल में भेज दिया.

patna
हाथी के दांत बरामद

जब सौदा तय हो गया तो उसके बाद कल देर शाम 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक आरोपियों का कहना है कि यह हाथी दांत उनके अपने हाथी का है. उसकी 4 साल पहले मौत हो गई थी. लेकिन उनके पास इस बात को साबित करने के लिए कोई साक्ष्य नहीं है.

ये भी पढ़ें..Motihari News: तीन दिन में काबू ने आया बंगाल टाइगर, वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया

जानवरों का अंग बेचना अवैध
वन विभाग का कहना है कि नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति चुनिंदा जानवरों के अंग को खरीद या बेच नहीं सकता. अगर यह हाथी दांत उनके अपने हाथी का है, तब भी हाथी की मौत के बाद उन्हें हाथी के दांत को वन विभाग को सौंप देना चाहिए था ना कि उसका सौदा करना चाहिए था.

ये भी पढ़ें..मोतिहारी: पकड़ीदयाल के बाद अब बेला गांव में दिखा बंगाल टाइगर, वन विभाग की टीम कर रही कैंप

हाथियों के दांत से बने आभूषणों की मांग
आपको बता दें कि हाथी के दांत से बने आभूषणों की मांग विश्वभर में है. इसलिए आए दिन हाथियों का अवैध शिकार किया जाता है. इससे हाथियों के जीवन पर घोर संकट मंडराता रहता है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.