पटना: बिहार सरकार पटना के खादी मॉल के सफलता से उत्साहित है. जिसको लेकर अब 4 जिलों में खादी पार्क बनाए जाने की योजना है. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री के मुताबिक सरकार लेदर पार्क और हैंडलूम हाट बनाने की योजना पर भी काम कर रही है.
खादी पार्क के जरिए खादी को मिलेगा बढ़ावा
उद्योग विभाग छोटे और मझोले उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ठोस पहल लेने जा रही है. पटना में खादी मॉल के सफलता ने सरकार का उत्साह बढ़ाया और अब बिहार के 4 जिलों में खादी पार्क बनाने की योजना है. जिसमें गया, मुजफ्फरपुर, छपरा और भागलपुर में खादी पार्क बनाई जाएगी. वहीं, गया में इसको लेकर काम शुरू भी हो चुका है.
बिहार में बनाया जाएगा लेदर पार्क
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि 4 जिलों में खादी पार्क बनाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा हैंडलूम को बढ़ावा देने के लिए पटना में हैंडलूम हाट स्थापित किया जाएगा. श्याम रजक ने कहा कि बिहार दिवस के दिन बकायदा हैंडलूम हाट का उद्घाटन किया जाएगा.