पटना: जिले में केंद्रीय चयन परिषद की ओर से लिखित सिपाही भर्ती परीक्षा में चार मुन्ना भाई पकड़े गए है. यह परीक्षा सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के जाकिर हुसैन संस्थान में कराया जा रहा था.
चार फर्जी छात्र गिरफ्तार
जाकिर हुसैन हाई स्कूल +2 में केंद्रीय चयन परिषद की ओर से सिपाही भर्ती का लिखित परीक्षा जाकिर हुसैन संस्थान में कराया जा रहा था. जहां वीक्षक के माध्यम से निरीक्षण के दौरान चार फर्जी छात्र पकड़े गए हैं. इन फर्जी छात्रों को संस्थान प्रवन्धक के माध्यम से सुल्तानगंज थाने को सुपुर्द कर दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इन चारों मुन्ना भाई को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर थानाप्रभारी ने कहा कि जल्द ही मामले के खुलासा किया जाएगा.
चारों छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने इनका परीक्षा एडमिड कार्ड लेकर केंद्रीय चयन परिषद को भेज दिया है. इस मामले में जैसे ही रिपोर्ट आएगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. -शेर सिंह, थानाप्रभारी