ETV Bharat / state

आरा-सासाराम के बीच चलने वाली डेमू पैसेंजर स्पेशल की चार ट्रेनें मेमू स्पेशल में परिवर्तित, यहां देखें अपडेटेड लिस्ट

4 मार्च से आरा-सासाराम के बीच चलने वाली चार डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों काे मेमू स्पेशल में परिवर्तित (DEMU Passenger Special Trains Converted Into MEMU Special) किया गया है. इनके समय सारणी में भी बदलाव किया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने दी. पढ़ें पूरी खबर..

FOUR DEMU Passenger Special trains converted into MEMU Special
FOUR DEMU Passenger Special trains converted into MEMU Special
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 1:26 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण के मामले (Corona News Cases) अब घटने लगे है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अब जनरल बोगी में आरक्षित टिकट लेने का प्रावधान खत्म कर दिया है. रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने इस संबंध में बताया कि नियमित ट्रेन नंबरों के साथ पहले से बहाल ट्रेनों में कोविड-19 महामारी अवधि के पूर्व द्वितीय क्षेणी कोच के लिए आरक्षित/अनारक्षित लागू नियम पुनर्बहाल कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें - राजेंद्र नगर कामख्या कैपिटल एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनें कैंसिल, जानें क्या है वजह

पूर्व मध्य रेल मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में चल रहे होली-डे स्पेशल ट्रेनों में भी रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किये गये स्पेशल ट्रेनों के लिए नियमों के अनुसार लागू होंगे. यह पुनर्बहाली किसी ट्रेन में अग्रिम आरक्षण अवधि खत्म होने के दिन से लागू होगा अथवा उस दिन से लागू होगा जिस दिन से कोई आरक्षण नहीं होगा. इसके साथ ही 4 मार्च से आरा-सासाराम के बीच चलने वाली चार डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का मेमू स्पेशल में परिवर्तित (DEMU Trains Converted Into MEMU) किया जा रहा है और इनके समय सारणी में भी बदलाव किया गया है. जिनका विवरण निम्नानुसार है -

  • 03671 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03671 आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन- अब यह पैसेंजर स्पेशल आरा से 07.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे सासाराम पहुंचेगी.
  • 03672 सासाराम-आरा डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03672 सासाराम-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन- अब यह पैसेंजर स्पेशल सासाराम से 10.25 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 13.10 बजे आरा पहुंचेगी.
  • 03673 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03673 आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन- अब यह पैसेंजर स्पेशल आरा से 13.35 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 16.35 बजे सासाराम पहुंचेगी.
  • 03674 सासाराम-आरा डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03674 सासाराम-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन- अब यह पैसेंजर स्पेशल सासाराम से 17.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 1़9.50 बजे आरा पहुंचेगी.

वहीं, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विजेंद्र कुमार ने यह भी जानकारी दिया कि गाड़ी संख्या 15073/74 सिंगरौली-टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 15075/76 शक्तिनगर-टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का परिचालन आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाया जा रहा था. जिसे अब 30/31 मार्च, 2022 तक बढ़ाया जा रहा है. जिनका विवरण निम्नानुसार है -

  • 01 से 31 मार्च तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा अर्थात यह ट्रेन चोपन और शक्तिनगर के बीच रद्द रहेगी.
  • 02 से 30 मार्च तक शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा अर्थात यह ट्रेन शक्तिनगर और चोपन के बीच रद्द रहेगी.
  • 02 से 30 मार्च तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा अर्थात यह ट्रेन चोपन और सिंगरौली के बीच रद्द रहेगी.
  • 03 से 31 मार्च तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा अर्थात यह ट्रेन सिंगरौली और चोपन के बीच रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें - खत्म हुआ ट्रेनों का 'जीरो' टैग, लेकिन यात्रियों से अभी भी वसूला जा रहा 'स्पेशल किराया'

यह भी पढ़ें - नॉन इंटरलॉकिंग के कारण पूर्व मध्य रेल के कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कोरोना संक्रमण के मामले (Corona News Cases) अब घटने लगे है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अब जनरल बोगी में आरक्षित टिकट लेने का प्रावधान खत्म कर दिया है. रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने इस संबंध में बताया कि नियमित ट्रेन नंबरों के साथ पहले से बहाल ट्रेनों में कोविड-19 महामारी अवधि के पूर्व द्वितीय क्षेणी कोच के लिए आरक्षित/अनारक्षित लागू नियम पुनर्बहाल कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें - राजेंद्र नगर कामख्या कैपिटल एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनें कैंसिल, जानें क्या है वजह

पूर्व मध्य रेल मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में चल रहे होली-डे स्पेशल ट्रेनों में भी रेलवे बोर्ड द्वारा जारी किये गये स्पेशल ट्रेनों के लिए नियमों के अनुसार लागू होंगे. यह पुनर्बहाली किसी ट्रेन में अग्रिम आरक्षण अवधि खत्म होने के दिन से लागू होगा अथवा उस दिन से लागू होगा जिस दिन से कोई आरक्षण नहीं होगा. इसके साथ ही 4 मार्च से आरा-सासाराम के बीच चलने वाली चार डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का मेमू स्पेशल में परिवर्तित (DEMU Trains Converted Into MEMU) किया जा रहा है और इनके समय सारणी में भी बदलाव किया गया है. जिनका विवरण निम्नानुसार है -

  • 03671 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03671 आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन- अब यह पैसेंजर स्पेशल आरा से 07.20 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे सासाराम पहुंचेगी.
  • 03672 सासाराम-आरा डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03672 सासाराम-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन- अब यह पैसेंजर स्पेशल सासाराम से 10.25 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 13.10 बजे आरा पहुंचेगी.
  • 03673 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03673 आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन- अब यह पैसेंजर स्पेशल आरा से 13.35 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 16.35 बजे सासाराम पहुंचेगी.
  • 03674 सासाराम-आरा डेमू पैसेंजर स्पेशल का 03674 सासाराम-आरा मेमू पैसेंजर स्पेशल में परिवर्तन- अब यह पैसेंजर स्पेशल सासाराम से 17.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 1़9.50 बजे आरा पहुंचेगी.

वहीं, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विजेंद्र कुमार ने यह भी जानकारी दिया कि गाड़ी संख्या 15073/74 सिंगरौली-टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 15075/76 शक्तिनगर-टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का परिचालन आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाया जा रहा था. जिसे अब 30/31 मार्च, 2022 तक बढ़ाया जा रहा है. जिनका विवरण निम्नानुसार है -

  • 01 से 31 मार्च तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा अर्थात यह ट्रेन चोपन और शक्तिनगर के बीच रद्द रहेगी.
  • 02 से 30 मार्च तक शक्तिनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा अर्थात यह ट्रेन शक्तिनगर और चोपन के बीच रद्द रहेगी.
  • 02 से 30 मार्च तक टनकपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा अर्थात यह ट्रेन चोपन और सिंगरौली के बीच रद्द रहेगी.
  • 03 से 31 मार्च तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा अर्थात यह ट्रेन सिंगरौली और चोपन के बीच रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें - खत्म हुआ ट्रेनों का 'जीरो' टैग, लेकिन यात्रियों से अभी भी वसूला जा रहा 'स्पेशल किराया'

यह भी पढ़ें - नॉन इंटरलॉकिंग के कारण पूर्व मध्य रेल के कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.