पटना: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. राजधानी पटना में बीती दिनों अगमकुआं थाना की पुलिस ने अलग-अलग आपराधिक मामले में संलिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक देसी पिस्टल भी बरामद किया है. सभी गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें - सारण: SIT के दारोगा और सिपाही हत्याकांड में जिला परिषद अध्यक्ष समेत अन्य पर आरोप तय
अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हाउसिंग कॉलोनी के जनता फ्लैट से एक बदमाश को लोडेड देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बाइक चोरी करता है और पूर्व में भी कई अन्य मामलों में जेल जा चुका है.
वहीं, मोबाइल झपटमार गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि बीते दिन मोबाइल झपट कर भाग गए थे. जिनकी पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पत्थर के मस्जिद निवासी हर्षित और अभिषेक के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें- खतरे में मोक्षदायिनी फल्गु , शव दाह और नाले का गंदा पानी कर रहा नदी को प्रदूषित
फिलहाल, इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. वहीं अगमकुआं थाना की पुलिस ने चौथे अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान नालंदा निवासी कंचन चौहान के रूप में की गई है. बताया जाता है दाऊद बीघा इलाके में अपनी पत्नी की हत्या कर 6 महीने से फरार चल रहा था. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस सभी बदमाशों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है.