रोहतास: यूपी के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद व अशरफ की लाइव कैमरे के सामने हुई हत्या ने देश भर में सनसनी मचा दी है. ऐसे में इस हत्याकांड ने योगी की पुलिस और सरकार के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं हत्याकांड को लेकर सियासी बयानबाजी का भी दौर शुरू हो गया है. बिहार के रोहतास में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की वरिष्ठ नेता डॉ. कांति सिंह ने उत्तर प्रदेश के विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
'सुनियोजित तरीके से अतीक अहमद की हत्या': पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दहशत फैलाकर सरकार चलाई जा रही है. प्रयागराज में जिस तरह से पुलिस के कस्टडी में दो लोगों की हत्या कर दी गई, वह पूरी तरह से सुनियोजित दिखाई देती है. दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री ने डेहरी ऑन सोन में मीडिया बात करते हुए उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए और कहा कि जब पुलिस कस्टडी में लोग सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की क्या स्थिति होगी? अपराधी जब चाहे वारदात को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में यूपी के लोग दहशत में जी रहे हैं.
"बिहार में भी कुछ इसी तरह से सुनियोजित तरीके से विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी, जिसे संभाल लिया गया. आज उत्तर प्रदेश की शासन व्यवस्था की चिंता पूरे देश को है. क्योंकि वहां कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है. यही कारण है कि पुलिस अभिरक्षा में हत्याएं हो रही हैं. अपराधियों की हिमायती मैं नहीं हूं, लेकिन जिस तरह से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक व अशरफ की हत्या हुई यह कहीं ना कहीं योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करती है. उत्तर प्रदेश में सरकार पूरी तरह से फेल है."- कांति सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री