ETV Bharat / state

आरके सिन्हा और उनकी पत्नी को मिला रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह का आमंत्रण

बिहार के पूर्व सांसद आरके सिन्हा को सपत्नीक जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का निमंत्रण मिला है. आरएसएस के प्रांत संचालक राजकुमार सिन्हा ने मंगलवार को उनके आवास पर जाकर सपत्नीक आने का न्योता दिया है. निमंत्रण पत्र पाकर आरके सिन्हा काफी उत्साहित हैं. पढ़ें पूरी खबर-

पूर्व सांसद आरके सिन्हा को निमंत्रण पत्र
पूर्व सांसद आरके सिन्हा को निमंत्रण पत्र
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 6:15 PM IST

पटना : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के 'प्राण प्रतिष्ठा समारोह' का आमंत्रण आज मंगलवार को भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद आरके सिन्हा और उनकी धर्मपत्नी रीता किशोर सिन्हा को मिला. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक राजकुमार सिन्हा और क्षेत्र कार्यवाहक डॉ मोहन सिंह ने मंगलवार को उनके पटना स्थित अन्नपूर्णा आवास में आकर उनके नाम का आमंत्रण कार्ड दिया.

'करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा हो रहा है' : जानकारी मिलते ही आरके सिन्हा ने बताया कि ''5000 साल बाद श्रीराम अयोध्या आ रहे हैं. ऐसे में बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मुझे सपत्नीक इस प्राण प्रतिष्ठा के दिन के समारोह में सम्मिलित होने का आमंत्रण मिला है. मैं अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं क्योंकि श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा होना है और हम उसके साक्षी होंगे.'' उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से आज करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा होता हुआ दिख रहा है.

पूर्व सांसद आरके सिन्हा को निमंत्रण पत्र
पूर्व सांसद आरके सिन्हा को निमंत्रण पत्र
'प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने का सौभाग्य मिल रहा है' : आरके सिन्हा ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का मौका मिला है. इस मौके पर भगवान श्री राम के जन्म भूमि को लेकर आंदोलन में शहीद हुए सभी कारसेवक याद आ रहे हैं. भगवान श्री राम हिंदुओं के आस्था के केंद्र बिंदु में है और राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सनातन को मानने वाले सभी काफी खुश हैं. यही खुशी उन्हें भी है. भाजपा का शुरू से संकल्प रहा है कि राम मंदिर बनाएंगे और अब यह पूरा हो रहा है. यह सब देखकर उन्हें काफी खुशी हो रही है.

ये भी पढ़ें-

पटना : आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के 'प्राण प्रतिष्ठा समारोह' का आमंत्रण आज मंगलवार को भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद आरके सिन्हा और उनकी धर्मपत्नी रीता किशोर सिन्हा को मिला. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक राजकुमार सिन्हा और क्षेत्र कार्यवाहक डॉ मोहन सिंह ने मंगलवार को उनके पटना स्थित अन्नपूर्णा आवास में आकर उनके नाम का आमंत्रण कार्ड दिया.

'करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा हो रहा है' : जानकारी मिलते ही आरके सिन्हा ने बताया कि ''5000 साल बाद श्रीराम अयोध्या आ रहे हैं. ऐसे में बहुत ही सौभाग्य की बात है कि मुझे सपत्नीक इस प्राण प्रतिष्ठा के दिन के समारोह में सम्मिलित होने का आमंत्रण मिला है. मैं अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं क्योंकि श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा होना है और हम उसके साक्षी होंगे.'' उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से आज करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा होता हुआ दिख रहा है.

पूर्व सांसद आरके सिन्हा को निमंत्रण पत्र
पूर्व सांसद आरके सिन्हा को निमंत्रण पत्र
'प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने का सौभाग्य मिल रहा है' : आरके सिन्हा ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का मौका मिला है. इस मौके पर भगवान श्री राम के जन्म भूमि को लेकर आंदोलन में शहीद हुए सभी कारसेवक याद आ रहे हैं. भगवान श्री राम हिंदुओं के आस्था के केंद्र बिंदु में है और राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सनातन को मानने वाले सभी काफी खुश हैं. यही खुशी उन्हें भी है. भाजपा का शुरू से संकल्प रहा है कि राम मंदिर बनाएंगे और अब यह पूरा हो रहा है. यह सब देखकर उन्हें काफी खुशी हो रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.