पटना: बहुचर्चित चारा घोटाला केस में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से बेल मिलते ही समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी है. राजद समर्थक सड़क पर उतर कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाते देखें गए. इन सबके बीच लालू की रिहाई पर राष्ट्रीय जनता दल की पूर्व विधायक एज्या यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
यह भी पढ़ें - तीन साल तीन महीने 26 दिन बाद लालू को जमानत, पर माननी होगी ये शर्तें
"लालू ने गरीबों के लिए इतना कुछ किया है कि छठ रमजान और नवरात्र के समय लोगों की दुआ से उन्हें जमानत मिल गई है. लालू के इंतजार में कार्यकर्ता लंबे समय से बेचैन हैं. अब उन्हें ऐसे पवित्र और पावन महीने में जमानत मिली है और वह इस समय बिहार की धरती पर आएंगे यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है." - एज्या यादव, पूर्व विधायक
दरअसल, लालू यादव की रिहाई के लिए ना सिर्फ उनके प्रशंसक बल्कि उनके परिवार वाले लगातार भगवान से प्रार्थना कर रहे थे. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट करके यह कहा था कि वे रमजान में अपने पिता की रिहाई के लिए रोजा रखेंगी और नवरात्रि का पाठ भी करेंगी.
पिता की रिहाई के लिए की थी प्रार्थना
इधर, तेजस्वी यादव भी हाल में कई मंदिरों में जाकर अपने पिता की रिहाई के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे थे. लालू यादव के अच्छे स्वास्थ्य और उनकी जमानत के लिए हाल ही में उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर भागवत गीता का पाठ कराया था.
वहीं, लालू को जमानत मिलने के बाद रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करके कहा कि उनकी पूजा और रोजा रखने का फल मिला है कि लालू यादव को जमानत मिल गई.
दरअसल, लालू यादव चारा घोटाला मामले में वर्ष 2017 के दिसंबर महीने से ही जेल में थे. इसी दौरान उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया. वहां से इस वर्ष जनवरी महीने में तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया.
यह भी पढ़ें - लालू प्रसाद की जमानत पर बोले सूर्यगढ़ा विधायक- गरीबों के लिए खुशी का दिन
दिल्ली एम्स में रहने की संभावना
फिलहाल, लालू यादव दिल्ली एम्स में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा हैं. रांची हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्हें अगले दो-तीन दिन में रिहाई मिल जाएगी. फिलहाल, दिल्ली एम्स में ही उनके रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- बोले तेजस्वी यादव- गरीबों का मसीहा आ रहा है बाहर, बिहार के लोगों में खुशी
ये भी पढ़ें- लालू की जमानत पर बेटी रोहिणी बोली- 'मुझे ईदी मिली', तेज प्रताप ने कहा- 'हमारा नेता आ रहा'
ये भी पढ़ें- जमानत मिलने के बाद पटना स्थित लालू आवास पर बढ़ी चहल-पहल
ये भी पढ़ें- लालू के जमानत की खबर सुन फूल लेकर राबड़ी आवास पहुंचे आलोक मेहता, बोले- मेरे नेता आ रहे हैं
ये भी पढ़ें- चारा घोटाला मामले में कब क्या हुआ? एक क्लिक में जानें पूरी घटना