पटना: मोकामा के पूर्व आरजेडी विधायक अनंत सिंह मंगलवार को सिविल कोर्ट पहुंचे. अनंत सिंह एंबुलेंस से सिविल कोर्ट पहुंचे थे, जहां उनकी पेशी होनी थी. आपको बता दें कि अनंत सिंह बीमार चल रहे हैं और बीमार रहने के कारण ही मंगलवार को एंबुलेंस से वह सिविल कोर्ट पहुंचे थे. सिविल कोर्ट में पहले से मौजूद उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया. सिविल कोर्ट में पेशी के बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों से भी मिले.
पढ़ें- Anant Singh बोले- 'बेऊर जेल ब्रेक की साजिश का आरोप गलत है.. मुझे तो कुछ पता भी नहीं'
सिविल कोर्ट में अनंत सिंह हुए पेश: समर्थकों ने जमकर कोर्ट परिसर के बाहर छोटे सरकार जिंदाबाद के नारे भी लगाए. पहली बार अनंत सिंह एंबुलेंस से कोर्ट में पेश होने पहुंचे थे. उससे पहले ही सैकड़ों की संख्या में समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे. जब अनंत सिंह एंबुलेंस से बाहर आए तो समर्थकों ने जोर से नारा लगाना शुरू कर दिया. इस दौरान यह भी देखा गया कि आज गर्मी ज्यादा थी तो समर्थक अपने साथ पंखा भी लेकर पहुंचे थे और अनंत सिंह को पंखा झेलते हुए नजर आए.
समर्थकों की उमड़ी भीड़: कोर्ट परिसर के बाहर भारी संख्या में पहले से मौजूद समर्थक अनंत सिंह की एक झलक देखने को बेताब दिखे और जब अनंत सिंह एंबुलेंस से बाहर निकले तो समर्थकों में काफी खुशी देखने को मिला. अनंत सिंह ने भी अपने समर्थकों को निराश नहीं किया और सभी से बातचीत की. इस दौरान समर्थक लगातार छोटे सरकार जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए.
क्या है मामला?: दरअसल 16 जुलाई को पटना के बेऊर जेल में कैदियों ने हंगामा और मारपीट की थी. जेल प्रशासन का आरोप है कि अनंत सिंह के समर्थकों ने जेल ब्रेक की कोशिश की. इस दौरान मारपीट में 4 कक्षपाल समेत कई लोग जख्मी हुए थे.