पटना: बिहार विधान परिषद में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान बुधवार को पक्ष और विपक्ष के सदस्यों में जमकर नोकझोंक हुई. राजद सदस्यों पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मुकेश सहनी जब भी सदन में होते हैं, तो वे राजद को मछली के कांटे की तरह चुभते हैं.
ये भी पढ़ें- '2 हजार रुपये कमाने वाला आज 2 लाख रुपये कमा रहा है, महंगाई तो बढ़ेगी ना'
पशुपालन विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान राजद नेता सुनील सिंह ने कहा था कि पशुपालन मंत्री को जवाब देना चाहिए कि जब बिहार के तमाम तालाबों की जिम्मेदारी जीविका के हाथों में चली जाएगी तो मत्स्य पालक क्या करेंगे. इसके जवाब में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में कुल 96 हजार तालाबों में से 32 हजार तालाब पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के पास हैं और भले ही जीविका दीदियां तालाबों की जिम्मेदारी संभालेंगी, लेकिन तालाबों में मत्स्य पालन का काम सिर्फ और सिर्फ मत्स्य पालक ही करेंगे.
छोटा रिचार्ज के सवाल का दिया जवाब
वहीं, कुछ दिन पहले विधानसभा में यह तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी पर कटाक्ष किया था और उन्हे छोटा रिचार्ज कहा था. आज इसका जवाब देते हुए विधान परिषद में मुकेश सहनी ने कहा कि दरअसल राजद का टॉकटाइम पांच साल के लिए खत्म हो गया है. मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि मैं छोटा रिचार्ज नहीं हूं क्योंकि मेरे पास तो झारखंड से भी रिचार्ज के लिए फोन आ रहा है.
ये भी पढ़ें- कैमूर: चैनपुर के मदुरना में नल जल की आधे से ज्यादा योजना बंद
सब्सिडाइज्ड रेट पर उपलब्ध होगा पशु चारा
अपने विभाग के बजट को सदन के पटल पर रखते हुए मुकेश सहनी ने सदन में यह भी कहा कि उनका विभाग पशुपालकों के लिए सब्सिडाइज्ड रेट पर पशु चारा उपलब्ध कराएगा. इसके साथ-साथ चारा घोटाले को लेकर बैठक करते हुए मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि सब्सिडी पर चारा सिर्फ पशुओं के लिए उपलब्ध होगा, आदमी के लिए नहीं. इस पर सदन में जमकर ठहाके लगे.