पटना: बिहार में जदयू की पूर्व विधायक गुड्डी चौधरी (Former JDU MLA Guddi Choudhary) ने JDU का दामन छोड़ BJP का हाथ थाम लिया है. उनके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता राजेश चौधरी और लोजपा के प्रत्याशी रहे अजय कुशवाहा, प्रमोद प्रियदर्शी समेत बड़ी संख्या में जदयू और लोजपा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. BJP के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भाजपा में आए सभी लोगों का स्वागत किया.
पढ़ें-मुंगेर: किसान सम्मेलन के मंच पर BJP में शामिल हुईं जीप सदस्या मीतू रविकर
"मैं जदयू के उन सभी लोगों से भाजपा में आने की अपील करता हूं, जिन्होंने जंगलराज से बिहार को बाहर लाने के लिए कार्य किया है. भाजपा लोक सभा की 40 तथा विधानसभा में सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लडे़गी.जंगलराज से लड़ाई में भाजपा और जदयू के लोगों ने साथ में लाठियां और गोलियां खाई है. आज लालच में नीतीश कुमार चले गए, लेकिन उन्हें रबर स्टैम्प मुख्यमंत्री बनना पसंद होगा, अन्य कार्यकर्ता आज भी जंगलराज की लड़ाई को भूले नहीं हैं, ऐसे भी जदयू के पास अब कोई रास्ता नहीं बचा, 2025 में नीतीश कुमार को आश्रम जाना है."-संजय जायसवाल,बिहार प्रदेश अध्यक्ष, BJP
नीतीश पर साधा निशाना: डॉ. जायसवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा लोक सभा चुनाव में सभी 40 और विधानसभा में 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उन्हें तो जयप्रकाश नारायण जी के नाम से डर लगने लगा है. पहली बार उनकी पुण्यतिथि मनाई और अब जन्मतिथि पर नागालैंड जा रहे. इधर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके आने से भाजपा और मजबूत होगी. उन्होंने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बताते हुए कहा कि इस पार्टी में समर्पित कार्यकर्ता समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं.
"भाजपा के लोगों के लिए यह सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के साथ हैं। भाजपा के लिए गरीबों में ही नारायण है, और उसी की सेवा में लगी रहती है. आज सभी गांव में विकास की गंगा बह रही है, देश में आंतरिक शांति है, सीमा पर हमारी स्थिति मजबूत हुई है, हम आत्मनिर्भर देश बनने की ओर अग्रसर हुए हैं. भाजपा बिहार के लिए क्या कार्य कर रही है, यह जगजाहिर है, तभी हमने नीतीश जी को इतने दिन कंधे पर बैठा कर ढोया."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
नीतीश को बताया पिछड़ा वर्ग विरोधी: नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार को पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग विरोधी बताते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को नहीं मानकर उन्होंने आयोग का गठन नहीं किया, जिससे यह वर्ग ठगा गया, उन्होंने कहा कि अब वह पूछते हैं कि पहले क्यों नहीं हुआ, तो पहले कोई अदालत में शिकायत करने नहीं गया. इसके अलावा पूर्व मंत्री और विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए जरूरी है कि बिहार में भाजपा की अपनी सरकार हो, महागठबंधन ने ईमानदारी की शुचिता समाप्त कर दी है. जेपी ने कांग्रेस के खिलाफ सम्पूर्ण क्रांति का उद्घोष किया था आज नीतीश जी उसी कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं.
सैकड़ों लोग हुए शामिल: इस मौके पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्यरूप से विद्या सागर मंडल, जिला पार्षद हिमांशु गुप्ता, मुखिया अखिलेश राम, सकलदेव प्रसाद, केदार सहनी, सदाकत हुसैन, विवेकानंद मांझी, मुखिया भूपेश्वर महतो सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे. इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामसूरत राय, रामप्रित पासवान, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन, राजेश वर्मा, भाजपा की महामंत्री बेबी कुमारी, पूर्व विधायक केदार गुप्ता उपस्थित थे.