पटना: बिहार में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मामले में विपक्ष लगातार नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, अब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
राबड़ी देवी ने किया ट्वीट
राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा- 'बिहार में महाजंगलराज के महाराजा द्वारा मनोनीत अपराधियों का तांडव राज है. आमजन सावधानीपूर्वक अति ज़रूरी काम से ही घर से बाहर निकलें. सत्ता संरक्षित संगठित अपराधी कभी भी गोली मारकर हत्या कर सकते हैं. जनहित में जारी.'
-
बिहार में महाजंगलराज के महाराजा द्वारा मनोनीत अपराधियों का तांडव राज।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) December 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आमजन सावधानीपूर्वक अति ज़रूरी काम से ही घर से बाहर निकले। सत्ता संरक्षित संगठित अपराधी कभी भी गोली मारकर हत्या कर सकते है।
जनहित में जारी। pic.twitter.com/Jp66kl2eSr
">बिहार में महाजंगलराज के महाराजा द्वारा मनोनीत अपराधियों का तांडव राज।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) December 7, 2020
आमजन सावधानीपूर्वक अति ज़रूरी काम से ही घर से बाहर निकले। सत्ता संरक्षित संगठित अपराधी कभी भी गोली मारकर हत्या कर सकते है।
जनहित में जारी। pic.twitter.com/Jp66kl2eSrबिहार में महाजंगलराज के महाराजा द्वारा मनोनीत अपराधियों का तांडव राज।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) December 7, 2020
आमजन सावधानीपूर्वक अति ज़रूरी काम से ही घर से बाहर निकले। सत्ता संरक्षित संगठित अपराधी कभी भी गोली मारकर हत्या कर सकते है।
जनहित में जारी। pic.twitter.com/Jp66kl2eSr
पिछले दिनों गोपालगंज में डबल मर्डर के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव और आला अधिकारियों को तलब किया था. राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री आवास में शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई और अफसरों को कड़ी फटकार लगाई थी.
बता दें कि बिहर में प्रतिदिन दुष्कर्म, हत्या, लूट व अन्य घटनाएं सामने आ रही है. अपराधी खुलेआम घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस तंत्र रोकने में विफल हो रही है.