ETV Bharat / state

Rabri Devi : 'न शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर नाराज, न केके पाठक.. बिहार में सबकुछ ठीक है'

राबड़ी देवी ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और आईएएस केके पाठक के बीच विवाद को लेकर स्पष्ट किया कि कहीं कोई नाराज नहीं है. बिहार में सबकुछ ठीक है. यहां सरकार अराम से चल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 5:24 PM IST

राबड़ी देवी का बयान

पटना : बिहार में अभी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच तनतनी को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार में सब कुछ ठीक है. कहीं भी कोई दिक्कत नहीं हैं. शिक्षा मंत्री नाराज नहीं है. जहां तक खबरें दिखाई जा रही है. वह पूरी तरह से गलत है. बिहार में सरकार ठीक ढंग से चल रहा है.

ये भी पढ़ें : Professor Chandrashekhar Vs KK Pathak : शिक्षा मंत्री ने की नीतीश कुमार से मुलाकात, CM ने KK पाठक को भी बुलाया

'नाराजगी की बात गलत' : राबड़ी देवी ने कहा कि कहीं कोई किसी को नाराजगी नहीं है, जो लोग सरकार को लेकर कुछ बात कर रहे हैं वह पूरी तरह से गलत हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग इस तरह की खबर चलवा रहे हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि बिहार में सरकार ठीक ढंग से काम हो रहा है और कहीं से कोई ना अधिकारी नाराज है ना ही कोई मंत्री नाराज हैं.

"कहीं कोई किसी को नाराजगी नहीं है. भाजपा के लोग इस तरह की खबर चलवा रहे हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि बिहार में सरकार ठीक ढंग से काम हो रहा है. न केके पाठक नाराज हैं, न शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर नाराज हैं, न सरकार नाराज और न ही नीतीश कुमार नाराज हैं" - राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री बिहार

'न पाठक नाराज हैं न शिक्षा मंत्री': राबड़ी देवी ने कहा कि न केके पाठक नाराज हैं, न शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर नाराज हैं, न सरकार नाराज और न ही नीतीश कुमार नाराज हैं. कोई नाराज नहीं है. मुख्यमंत्री की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि हां, उन्होंने बुलाया होगा. सीएम ने बैठक भी की होगी, लेकिन यहां कोई गड़बड़ी नहीं है, सब ठीक है. उल्टे राबड़ी देवी ने कहा कि जो लोग ऐसे सवाल पूछ रहे हैं वह गलत हैं.

बिहार में आराम से सरकरा चल रही : राबड़ी देवी ने साफ-साफ कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार चल रही है. इसके बारे में जो कुछ भी लोग बोल रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. बता दें कि आईएएस केके पाठक और शिक्षा मंत्री के बीच जिस तरह से बयानबाजी हो रही है, जिस तरह से पत्र लिखे जा रहे हैं. उन सब बातों को लेकर राबड़ी देवी ने स्पष्ट कर दिया कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है और इन चीजों का सरकार पर फर्क पड़ने वाला नहीं है.

राबड़ी देवी का बयान

पटना : बिहार में अभी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच तनतनी को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार में सब कुछ ठीक है. कहीं भी कोई दिक्कत नहीं हैं. शिक्षा मंत्री नाराज नहीं है. जहां तक खबरें दिखाई जा रही है. वह पूरी तरह से गलत है. बिहार में सरकार ठीक ढंग से चल रहा है.

ये भी पढ़ें : Professor Chandrashekhar Vs KK Pathak : शिक्षा मंत्री ने की नीतीश कुमार से मुलाकात, CM ने KK पाठक को भी बुलाया

'नाराजगी की बात गलत' : राबड़ी देवी ने कहा कि कहीं कोई किसी को नाराजगी नहीं है, जो लोग सरकार को लेकर कुछ बात कर रहे हैं वह पूरी तरह से गलत हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग इस तरह की खबर चलवा रहे हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि बिहार में सरकार ठीक ढंग से काम हो रहा है और कहीं से कोई ना अधिकारी नाराज है ना ही कोई मंत्री नाराज हैं.

"कहीं कोई किसी को नाराजगी नहीं है. भाजपा के लोग इस तरह की खबर चलवा रहे हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि बिहार में सरकार ठीक ढंग से काम हो रहा है. न केके पाठक नाराज हैं, न शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर नाराज हैं, न सरकार नाराज और न ही नीतीश कुमार नाराज हैं" - राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री बिहार

'न पाठक नाराज हैं न शिक्षा मंत्री': राबड़ी देवी ने कहा कि न केके पाठक नाराज हैं, न शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर नाराज हैं, न सरकार नाराज और न ही नीतीश कुमार नाराज हैं. कोई नाराज नहीं है. मुख्यमंत्री की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि हां, उन्होंने बुलाया होगा. सीएम ने बैठक भी की होगी, लेकिन यहां कोई गड़बड़ी नहीं है, सब ठीक है. उल्टे राबड़ी देवी ने कहा कि जो लोग ऐसे सवाल पूछ रहे हैं वह गलत हैं.

बिहार में आराम से सरकरा चल रही : राबड़ी देवी ने साफ-साफ कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार चल रही है. इसके बारे में जो कुछ भी लोग बोल रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है. बता दें कि आईएएस केके पाठक और शिक्षा मंत्री के बीच जिस तरह से बयानबाजी हो रही है, जिस तरह से पत्र लिखे जा रहे हैं. उन सब बातों को लेकर राबड़ी देवी ने स्पष्ट कर दिया कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है और इन चीजों का सरकार पर फर्क पड़ने वाला नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.