ETV Bharat / state

गुलाब जामुन में काॅक्रोच, खाद्य सुरक्षा विभाग ने पटना के मॉल में की छापेमारी

author img

By

Published : Dec 1, 2022, 10:10 PM IST

राजधानी पटना के एक बड़े Mall के फूड कोर्ट की करीब 20 दुकानों को अगले आदेश तक के लिए (food court shops closed in Patna) बंद करा दिया गया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि गुलाब जामुन में काॅक्रोच का पाये जाने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद मॉल में छापेमारी की गयी.

गुलाब जामुन में काॅक्रोच
गुलाब जामुन में काॅक्रोच

पटना: खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी के एक Mall के फूड कोर्ट की करीब 20 दुकानों को अगले आदेश तक के लिए बंद करा दिया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्त के. सेंथिल द्वारा मिले निर्देश और शिकायत के बाद गुरुवार को मॉल के फूड कोर्ट में छापेमारी की गई. निर्देशित शिकायत में गुलाब जामुन में काॅक्रोच का पाया जाना बताया गया था.

इसे भी पढ़ेंः पर्व त्योहारों से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की बढ़ी दबिश, मसौढ़ी में मिठाई दुकानों पर मारा छापा



दुकान में हाइजीन की कमीः औचक छापामारी में विशेष रूप से स्नोबॉल दुकान तथा इससे सटे सभी दुकानों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में सभी दुकानों में बड़ी संख्या में काॅक्रोच पाए गए. काॅक्रोच का पाया जाना, दुकान में हाइजीन एवं गुणवत्ता की कमी प्रभावित होने के कारण इन सभी दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया. अजय कुमार ने बताया कि मॉल में स्थित सभी खाद्य विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पेस्ट कंट्रोल और एफएसएसएआई दोनों का सर्टिफिकेट प्रदर्शित नहीं किए जाने तक सभी खाद्य विक्रेताओं की दुकानें बंद रहेंगी.

इसे भी पढ़ेंः VIDEO: मुजफ्फरनगर के मॉल में दंगल, दो युवतियों बीच जमकर हुई लड़ाई

होगी कार्रवाईः इस आशय की सूचना मॉल के मैनेजमेंट को भी दे दी गई है. सभी प्रकार खाद्य करोबार कर्ता को fssai का लाइसेंस एवं आवश्यक कागजात के साथ करोबार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग शनिवार को भी इस बाबत कार्रवाई करेगी. फूड कोर्ट में छापेमारी के बाद अफरातफरी मच गयी. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

'गुरुवार को मॉल के फूड कोर्ट में छापेमारी की गई. गुलाब जामुन में काॅक्रोच मिलने की शिकायत मिली थी. निरीक्षण के क्रम में सभी दुकानों में बड़ी संख्या में काॅक्रोच पाए गए. काॅक्रोच का पाया जाना, दुकान में हाइजीन एवं गुणवत्ता की कमी प्रभावित होने के कारण इन सभी दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया'-अजय कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी

पटना: खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी के एक Mall के फूड कोर्ट की करीब 20 दुकानों को अगले आदेश तक के लिए बंद करा दिया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश के खाद्य सुरक्षा आयुक्त के. सेंथिल द्वारा मिले निर्देश और शिकायत के बाद गुरुवार को मॉल के फूड कोर्ट में छापेमारी की गई. निर्देशित शिकायत में गुलाब जामुन में काॅक्रोच का पाया जाना बताया गया था.

इसे भी पढ़ेंः पर्व त्योहारों से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की बढ़ी दबिश, मसौढ़ी में मिठाई दुकानों पर मारा छापा



दुकान में हाइजीन की कमीः औचक छापामारी में विशेष रूप से स्नोबॉल दुकान तथा इससे सटे सभी दुकानों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में सभी दुकानों में बड़ी संख्या में काॅक्रोच पाए गए. काॅक्रोच का पाया जाना, दुकान में हाइजीन एवं गुणवत्ता की कमी प्रभावित होने के कारण इन सभी दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया. अजय कुमार ने बताया कि मॉल में स्थित सभी खाद्य विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि पेस्ट कंट्रोल और एफएसएसएआई दोनों का सर्टिफिकेट प्रदर्शित नहीं किए जाने तक सभी खाद्य विक्रेताओं की दुकानें बंद रहेंगी.

इसे भी पढ़ेंः VIDEO: मुजफ्फरनगर के मॉल में दंगल, दो युवतियों बीच जमकर हुई लड़ाई

होगी कार्रवाईः इस आशय की सूचना मॉल के मैनेजमेंट को भी दे दी गई है. सभी प्रकार खाद्य करोबार कर्ता को fssai का लाइसेंस एवं आवश्यक कागजात के साथ करोबार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि विभाग शनिवार को भी इस बाबत कार्रवाई करेगी. फूड कोर्ट में छापेमारी के बाद अफरातफरी मच गयी. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

'गुरुवार को मॉल के फूड कोर्ट में छापेमारी की गई. गुलाब जामुन में काॅक्रोच मिलने की शिकायत मिली थी. निरीक्षण के क्रम में सभी दुकानों में बड़ी संख्या में काॅक्रोच पाए गए. काॅक्रोच का पाया जाना, दुकान में हाइजीन एवं गुणवत्ता की कमी प्रभावित होने के कारण इन सभी दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया'-अजय कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.