ETV Bharat / state

लॉकडाउन: बेसहारों के बीच बांटा जा रहा था खाद्य सामग्री, भूखे लोगों ने शुरू कर दी लूटपाट - कोरोना वायरस

पटना के गांधी मैदान थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में खाद्य सामग्री का भी वितरण किया जा रहा था. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को कतारबद्ध खड़ा किया गया था. इसी दौरान लोगों ने राहत सामग्रियों की लूटपाट शुरू कर दी. मौके पर पुलिस ने लोगों को भरसक नियंत्रित करने का प्रयास किया. लेकिन लोगों पर पुलिस के अपील और नियंत्रण का कोई असर नहीं हुआ.

लॉकडाउन
लॉकडाउन
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 4:34 PM IST

पटना: भारत की 130 करोड़ आबादी के सिर पर मंडरा रहे कोरोना संकट से बचने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन कर रखा है. करोड़ों भारतीयों का जीवन सुरक्षित करने के लिए देश में लॅाकडाउन के बाद बने हालात ने वैसे लोगों की जिंदगी को बेपटरी कर दिया है. जो रोजमर्रे के काम से अपना जीवन यापन करते थे. ऐसे हालात में स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर कई सामाजिक संस्थान बेसहारों के बीच खाद्य सामग्री का भी वितरण कर रही है. इसी क्रम में गांधी मैदान अध्यक्ष के नेतृत्व में गरीब-असहाय लोगो के बीच खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने खाद्य सामग्रियों की लूट शुरू कर दी. जिससे वहां पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

पुलिस की अपील का नहीं हुआ कोई असर
बताया जा रहा है कि गांधी मैदान थाना के बगल में रहने वाले झुग्गी झोपड़ी वाले लोगों के मदद के लिए कई संस्थानों ने गांधी मैदान थाना को राहत सामग्री गरीब असहाय लोगों के बीच वितरीत करने के लिए दिया था. मौके पर गांधी मैदान थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर को स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों को कतारबद्ध कराकर खाद्य सामग्री का भी वितरण किया जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगो ने कतार ले आगे जाकर साम्रगियों की लूटपाट शुरू कर दी. इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद अन्य लोगों ने भी वितरण के लिए रखी राहत सामग्रियों की लूट शुरू कर दी. हालांकि, मौके पर पुलिस ने लोगों की भीड़ को भरसक नियंत्रित करने का प्रयास किया. लेकिन वहां पर भूख ना जाने अपील वाली स्थिति उत्पन्न हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

14 अप्रैल को खत्म होगा लॉकडाउन
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन राजधानी पटना में पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. पूरे देशभर में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 हजार की संख्या को पार कर चुका है. इस वायरस के दंश से लगभग 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 15 मामले जिटिव पाए गए है. जबकि, इस वायरस के कारण 1 की मौत हो चुकी है.

पटना: भारत की 130 करोड़ आबादी के सिर पर मंडरा रहे कोरोना संकट से बचने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन कर रखा है. करोड़ों भारतीयों का जीवन सुरक्षित करने के लिए देश में लॅाकडाउन के बाद बने हालात ने वैसे लोगों की जिंदगी को बेपटरी कर दिया है. जो रोजमर्रे के काम से अपना जीवन यापन करते थे. ऐसे हालात में स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर कई सामाजिक संस्थान बेसहारों के बीच खाद्य सामग्री का भी वितरण कर रही है. इसी क्रम में गांधी मैदान अध्यक्ष के नेतृत्व में गरीब-असहाय लोगो के बीच खाद्य सामग्री का भी वितरण किया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने खाद्य सामग्रियों की लूट शुरू कर दी. जिससे वहां पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

पुलिस की अपील का नहीं हुआ कोई असर
बताया जा रहा है कि गांधी मैदान थाना के बगल में रहने वाले झुग्गी झोपड़ी वाले लोगों के मदद के लिए कई संस्थानों ने गांधी मैदान थाना को राहत सामग्री गरीब असहाय लोगों के बीच वितरीत करने के लिए दिया था. मौके पर गांधी मैदान थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर को स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों को कतारबद्ध कराकर खाद्य सामग्री का भी वितरण किया जा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगो ने कतार ले आगे जाकर साम्रगियों की लूटपाट शुरू कर दी. इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद अन्य लोगों ने भी वितरण के लिए रखी राहत सामग्रियों की लूट शुरू कर दी. हालांकि, मौके पर पुलिस ने लोगों की भीड़ को भरसक नियंत्रित करने का प्रयास किया. लेकिन वहां पर भूख ना जाने अपील वाली स्थिति उत्पन्न हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

14 अप्रैल को खत्म होगा लॉकडाउन
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए पीएम मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन राजधानी पटना में पूरी सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवा रही है. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 12 बजे से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया था. पूरे देशभर में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा. देश में कोरोना से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 हजार की संख्या को पार कर चुका है. इस वायरस के दंश से लगभग 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के 15 मामले जिटिव पाए गए है. जबकि, इस वायरस के कारण 1 की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.