पटना: राजधानी स्थित पुनपुन नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. इससे नदी के तटवर्तीय इलाको में बाढ़ की खतरा मंडराने लगा है. वहीं, रसुलपुर गांव के पास पुलिया पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है.
पुनपुन के घुडदौड गांव स्थित पुलिया पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है, इससे आने जाने वालों को काफी परेशानी हो रही है. पुनपुन प्रखंड के दक्षिणी भाग हर साल बाढ़ से प्रभावित होता है. इस बार भी बाढ़ का पानी गांव और खेतों में घुस गया है. हजारों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई. इसके साथ ही कई गांव बाढ़ से काफी प्रभावित हैं.
एक की हुई थी मौत
हालांकि अब पानी धीरे धीरे कम होने लगा है. वहीं, पिछले साल बाढ़ के पानी में पैर फिसलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद भी सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किया गया है.