पटना: 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश मंगलवार को थमी नजर आई. 24 घंटे होने के बाद भी राजधानी के तमाम इलाकों से जल निकासी नहीं हो पाई है. स्थिति जस की तस बनी हुई है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल निरीक्षण के लिए पहुंचे. वहां उन्होंने सामग्री आपूर्ति, भंडारण और पैकेजिंग का जायजा लिया. इसके अलावे उपमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की.
अब तक का अपडेट:
- गंगा नदी में जल स्तर वृद्धि से बाढ़
- कुल 17 जिलो में भयावह स्थिति
- बाढ़ में अब तक कुल कुल 42 लोगों की मौत और 9 घायल
- आपदा प्रबंधन विभाग ने की मृतकों की पुष्टि
- मृतक के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा
ये जिले हैं प्रभावित:
- पटना, भोजपुर, भागलपुर, जहानाबाद, नालन्दा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, बक्सर, कटिहार, नावदा, अरवल, बक्सर, मुंगेर, सारण और दरभंगा
- 97 प्रखंड के 494 पंचायतों के 786 गांव की 17 लाख 9 हजार 667 आबादी प्रभावित
- 19 राहत शिविर में 8 हजार 25 लोग ने ली शरण
- कुल 226 समुदायिक किचेन चलाए जा रहे
- 1130 नाव चल रही
- 24 एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात
- पटना में NDRF की 6 टीम के 225 जवान लगे
- SDRF की 2 टीम के 81 जवान लोगों को सुरक्षित स्थान पर कर रहे शिफ्ट
- जल जमाव में फंसे लोगों के बीच एयरफोर्स के चॉपर से राहत फूड पैकेट बांटे जा रहे
- राहत फूड पैकेट में चूड़ा-गुड़, मोमबत्ती-माचिस, दूध पैकेट, पानी पैकेट दिए जा रहे हैं
- पटना शहर में 6 स्थान पर समुदायिक किचेन
- मरीजों के लिए घर से हॉस्पिटल तक एम्बुलेंस की सुविधा