पटना: बिहार में धुंध और कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर लगातार विमान देरी से परिचालित किए जा रहे हैं. आज सुबह में आने वाले सभी विमान लगभग 2 घंटे से ज्यादा देरी से पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं. पटना से दिल्ली आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी 2 घंटे 40 मिनट देरी से पटना एयरपोर्ट पर पहुंची है. वहीं पटना से बेंगलुरु आने वाली इंडिगो की विमान भी 2 घंटा 30 मिनट देरी से पटना एयरपोर्ट पर लैंड की है.
हवाई यात्रा करने वालों की बढ़ी परेशानी: निश्चित तौर पर पटना एयरपोर्ट पर जिस तरह से विमान विलंब से पहुंच रहे हैं इस तरह से जाने वाले विमान में भी देरी देखी जा रही है. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पटना से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट आधे घंटे विलंब से ही पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हुई. निश्चित तौर पर पटना एयरपोर्ट पर धुंध और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है, यही कारण है कि सुबह में आने वाले सभी विमान विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं.
कोई भी विमान नहीं हुआ रद्द: दूर से पटना आने वाले यात्रियों को विमान विलंब होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रहा है. निश्चित तौर पर मौसम का असर विमान परिचालन पर होने के कारण विमान विलंब किए जा रहे हैं. वहीं अभी तक पटना एयरपोर्ट से अन्य शहर को जाने वाली किसी भी विमान को रद्द नहीं किया गया है.
सुबह के समय परिचालन में आ रही समस्या: पटना एयरपोर्ट से 10:27 के बाद विमान का परिचालन शुरू हो गया है. सबसे पहला विमान बेंगलुरु से पटना एयरपोर्ट पर पहुंच, उसके बाद दिल्ली और हैदराबाद के विमान पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने लगे. कुल मिलाकर देखें तो पटना एयरपोर्ट पर सुबह 10:00 बजे के बाद ही विमान का परिचालन सही ढंग से हो पा रहा है. जिसके कारण सुबह आनेवाले और जानेवाले विमानों का परिचालन विलंब से हो रहा है.
पढ़ें-कोहरे का साइड इफेक्टः पटना से मुंबई जानेवाली इंडिगो की फ्लाइट देर रात रद्द, यात्रियों का हंगामा