पटना: कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर आज भी कई विमान विलम्ब से परिचालित किये जा रहे हैं. दिल्ली, बेंगलुरु, मुम्बई और अहमदाबाद से आने वाले विमान विलम्ब से पटना एयरपोर्ट पहुंची है. विमान विलम्ब होने से यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है.
आईडी कार्ड की मैनुअल चेकिंग
प्रवेश द्वार पर लंबी कतार देखी जा रही है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा यात्री सुविधा को लेकर एक कमिटी गठित की गई थी. कमिटी ने रिपोर्ट दी है कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आईडी कार्ड की जांच होने के कारण प्रवेश द्वार पर भीड़ बढ़ रही है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने माना है कि पहले की तरह ही आईडी कार्ड की चेकिंग मैनुअल तरीके से करने से प्रवेश द्वार पर स्थिति बदलेगी. यात्रियों की लंबी कतार नहीं होने से यात्री को परेशानी कम होगी.
"15 जनवरी से अब प्रवेश द्वार पर यात्रियों की आईडी कार्ड की मैनुअल जांच होगी"- भूपेश चंद्र नेगी, निदेशक, पटना एयरपोर्ट
टीम ने दिया था सुझाव
दरअसल, कोरोना काल में प्रवेश द्वार पर 4 काउंटर बनाकर कैमरा लगाकर यात्रियों की आईडी कार्ड इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से जांच की जा रही थी. जिसमें यात्रियों को 2 से 3 मिनट रुकना पड़ता था. 15 जनवरी से अब ऐसा नहीं होगा. इस व्यवस्था को समाप्त कर मैन्युअल चेकिंग होगी. एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा गठित 5 सदस्यीय टीम ने ये सुझाव दिया है. इसको लागू किया जाएगा.