पटना: राजधानी के एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन कोहरे की वजह से विमान परिचालन पर असर देखने को मिल रहा है. सुबह में आने वाली स्पाइसजेट के 2 विमान को डाइवर्ट कर कोलकाता में लैंड करवाया गया है. वहीं, 10 बजे के बाद आने वाले सभी विमान समय पर पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. लेकिन सुबह में आने वाले सभी विमान विलंब से पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं.
पटना एयरपोर्ट पर लगी भीड़
पटना एयरपोर्ट पर पटना से बाहर जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगी है. यहां से विमान को टेक ऑफ करने में भी कोहरे की वजह से लगातार देरी हो रही है. इसके साथ ही आने वाले यात्रियों को ले जाने वाले परिजन जो हैं उनकी भी संख्या पटना एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ती चली जा रही है. निश्चित तौर पर ऐसे हालत में पटना एयरपोर्ट पर भीड़ का नजारा देखने को मिल रहा है.
घंटो से इंतजार कर रहे परिजन
सीतामढ़ी से आए हुए सुरेंद्र का कहना है कि सुबह 7 बजे से ही अपने परिजन का इंतजर कर रहे है. वहीं, अब बताया जा रहा है कि विमान 11 बजे लैंड करेगा. निश्चित तौर पर बिहार के अन्य जिलों से अपने परिजन को ले जाने वाले लोगों को भी घण्टो इंतजार करना पड़ रहा है.