पटना: एम्स में रविवार को सिवान, पटना, पूर्णिया, भोजपुर सहित 5 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है. जबकि 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के मरीज हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना जांच के लिए धक्का-मुक्की, व्यवस्थाओं की खुली पोल
पटना के सबसे ज्यादा मरीज
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक रविवार को 5 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजो को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. जिसमें पटना के सबसे ज्यादा 3 लोग हैं. इसके अलावा खगड़िया, मुजफ्फपुर, अररिया, सिवान, सारण, अरवल समेत अन्य जिलों के मरीज शामिल हैं.
6 लोग हुए स्वस्थ
पटना एम्स में 6 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. रविवार शाम तक आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कुल 154 मरीजों का इलाज चल रहा है.