पटना: देश में कोरोना महामारी से लोग जुझ रहे हैं. इस कड़ी में पटना एम्स में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 14 नए मरीजों को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना से पांच लोगों की मौत
पटना एम्स में बुधवार को हनुमंत नगर अररिया निवासी 73 साल के बालेश्वर झा, पटना के राजीव नगर निवासी 76 साल के बसंत कुमार मिश्रा, दानापुर कैंट प्रियदर्शिनी नगर निवासी रामसखी देवी (84), सुमित्रा देवी(60) वेटनरी कॉलेज राज बाजार निवासी और पटना निवासी मोहन लाल की कोरोना से मौत हुई है. जबकि, नए 14 मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.
144 मरीजों की इलाज जारी
कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में 16 लोगों ने कोरोना को मात दी है जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. पटना एम्स में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो हुई हैं. साथ ही 14 नए कोरोना पॉजेटिव मरीज आये हैं. जिन्हें आईसोलेशन वार्ड में इलाज के लिये भर्ती किया गया हैं. एम्स में कुल 144 कोरोना मरीज इलाज चल रहा हैं.