पटना: राज्य में लागू लॉकडाउन के बीच शराब की तस्करी हो रही है. गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरपुर और दीदारगंज थाना की पुलिस ने बिचला टोला में छापेमारी की. जहां पुलिस ने शराब का धंधा करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढें:ब्लैक डे मना रहे किसान, भैंस पर सवार होकर राजद कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून का किया विरोध
पांच शराब तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी पेशेवर शराब तस्कर हैं. जो कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आए थे. पुलिस सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इसे भी पढें:मुजफ्फरपुर: एसकेएमसीएच में चमकी बुखार से पीड़ित एक और बच्चे ने दम तोड़ा
स्थानीय लोग बताते हैं कि पटना सिटी अनुमंडल के दर्जनों जगहों पर अवैध शराब की बिक्री होती है. पुलिस से बचने के लिए तस्कर ऑटो पर आवश्यक सेवा का पोस्टर लगा शराब की तस्करी कर रहे हैं.