दानापुर: बिहार के दानापुर में चोरी की बढ़ती घटनाओं से आम लोग परेशान (Theft in Danapur) हैं. शातिर चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. ताजा मामला दानापुर पूर्वी गोला रोड की है. जहां एक ज्वेलरी दुकान में चोरों ने शटर उखाड़कर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला. दानापुर के पूर्वी गोला रोड के तिलक नगर में स्थित एक ज्वेलरी दुकान में चोरों ने दुकान में लगे शटर को उखाड़ कर अंदर घुस गए और दुकान में रहे चांदी के सामान सहित 50 ग्राम सोना और कुछ नगद रुपये लेकर फरार हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें : पटना के मंदिर में चोरी, भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति लेकर चोर फरार
नहीं हो रही है पुलिस की गश्ती : राजधानी पटना में ठण्ड बढ़ते ही चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो गयी. स्थानीय लोगों की माने तो पूर्वी गोला रोड स्थित तिलक नगर की तरफ पुलिस गश्ती भी नहीं होती है. जिससे अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते है. पटना के दानापुर इलाके में ज्वेलरी शॉप से पांच लाख की बड़ी चोरी की वारदात को शातिर चोरों ने अंजाम देकर पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. चोरो ने घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर फरार हो गये. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें : Theft in Begusarai: दीवार तोड़कर ज्वेलरी दुकान में चोरी, जांच में जुटी पुलिस
"सुबह फोन कर लोगों ने बताया कि दुकान का सटर खुला है. दुकान पहुंचकर देखा दुकान में चोरी हो गई हैं. चोरों ने दुकान में लगे शटर तोड़कर अंदर घुस गए. दुकान में रहे चांदी के सामान सहित 50 ग्राम सोना और कुछ नगद रुपये लेकर आराम से चलते बने. चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है."-कुणाल, दुकानदार