पटना: एक तरफ चुनाव तो, दूसरी ओर क्राइम की बड़ी रफ्तार है. इसे लेकर पुलिस लगातार वरिय अधिकारी के सम्पर्क में है. इसके साथ ही पुलिस गस्ती और चेकिंग कर अपराधियो पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है. वहीं पुलिस ने पांच मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है.
पांच मुन्ना भाई गिरफ्तार
जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में विभिन मामले में पुलिस ने कई आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आलमगंज पुलिस ने गुप्त सूचना मिली थी कि बजरंगपुरी स्तिथ कमला डिजिटल सेंटर में एसटीईटी की परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थियों की जगह पांच मुन्ना भाई परीक्षा दे रहे हैं. पुलिस ने इन पांचों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने दुर्गा चरण लेन से एक गैसिंगबाज और पांच शराब के नशे में धूर्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन सभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है. विधानसभा चुनाव को रखते हुये पुलिस किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं कर रही है.
पटना: STET की परीक्षा से 5 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार - पटना समाचार
जिले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पांच फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया है. वे कमला डिजिटल सेंटर में एसटीईटी की परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे. पुलिस ने इन मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
![पटना: STET की परीक्षा से 5 'मुन्ना भाई' गिरफ्तार five fake student arrested in stet exam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-bh-pat-03-aapsi-vivad-me-chaku-markar-kiya-ghayal-patnacity-bh10039-19092020085530-1909f-1600485930-683.jpg?imwidth=3840)
पटना: एक तरफ चुनाव तो, दूसरी ओर क्राइम की बड़ी रफ्तार है. इसे लेकर पुलिस लगातार वरिय अधिकारी के सम्पर्क में है. इसके साथ ही पुलिस गस्ती और चेकिंग कर अपराधियो पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है. वहीं पुलिस ने पांच मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है.
पांच मुन्ना भाई गिरफ्तार
जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में विभिन मामले में पुलिस ने कई आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आलमगंज पुलिस ने गुप्त सूचना मिली थी कि बजरंगपुरी स्तिथ कमला डिजिटल सेंटर में एसटीईटी की परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थियों की जगह पांच मुन्ना भाई परीक्षा दे रहे हैं. पुलिस ने इन पांचों को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने दुर्गा चरण लेन से एक गैसिंगबाज और पांच शराब के नशे में धूर्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन सभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है. विधानसभा चुनाव को रखते हुये पुलिस किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं कर रही है.