पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र के भद्रघाट स्थित गंगा नदी शुक्रवार की देर शाम मछली मारने निकले मछुआरों की नाव पीपा पुल से टकराकर गंगा नदी में पलट गई. वहीं नाव पर सवार दो मछुआरे गंगा नदी की तेज धारा में बहने लगे. जहां मछुआरों ने अपनी जान बचाने के लिए गंगा नदी में बहते हुए मदद के लिए चिल्लाते रहे.
इसे भी पढ़ें : पटना: विधायक दल के नेता की हत्या की नीयत से CPIM कार्यालय पर हमले का आरोप
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना
इसी दौरान खाजेकलां घाट पर कुछ लोगों ने मछुआरों की आवाज सुनी और इसकी जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खाजेकलां पुलिस ने NDRF की टीम को सूचना दी.
ये भी पढ़ें : पटना: डकैती की योजना की बना रहे 9 अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद
NDRF ने बचाई जान
जिसके बाद NDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर दोनों मछुआरों की जान बचा ली गई. वहीं पुलिस ने दोनों मछुआरों की पहचान आलमगंज क्षेत्र निवासी मो. शाहिद और मो. निसाद के रूप में की है.