पटनाः बिहार के पटना में डिज्नीलैंड मेला का आयोजन (Disneyland fair organized in Patna) किया गया है. इस मेले में फिश टनल लोगों को काफी आकर्शित कर रहा है. जहां पर समुद्री जीवों का दीदार करने का मौका मिल रहा है. पटना गांधी मैदान में आयोजित डिज्नीलैंड मेला लगा हुआ है. टनल में 400 से ज्यादा प्रजातियों की 2500 से ज्यादा ताजे पानी में रहने वाली समुद्री मछलियों से रूबरू होने का मौका मिल रहा है. मछलियां केरल और चेन्नई के अलावा साउथ राज्यों से लायी गयी है.
यह भी पढ़ेंः Bihar News: राजगीर में 18 जुलाई से मलमास मेला, सीएम नीतीश कुमार ने तैयारियों का लिया जायजा
100 रुपए का टिकटः राजधानी पटना वासियों को पहली बार फिश टनल देखने का मौका मिल रहा है. इस वाटर टनल में रंग बिरंगी मछलियों को देख लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. 45 दिनों तक चलने वाले इस मेले में लोगों को फिश टनल घूमने का मौका मिलेगा, जिसके लिए ₹100 का टिकट लेना पड़ रहा है. मेला मालिक विक्की कुमार ने बताया कि बिहार में या पहली बार फिश टनल लगाया गया है. लोग समुद्री मछलियों को समुंद्र के पास में जाकर देखते हैं, ठीक उसी प्रकार इस फिश टनल में नजदीक से देखने का मौका मिल रहा है.
केरल से मंगााया गया टनलः उन्होंने बताया कि कर्मचारी हर दिन पानी बदलते हैं. इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जो लोग आमतौर पर समुंद्र में देखते हैं, ठीक उसी प्रकार यहां पर देखने का मौका मिल रहा है. हम लोगों का भी प्रयास था कि मेला का आयोजन तो होता है, लेकिन इस बार मेले में कुछ नया प्रयोग किया जाए. लोग ज्यादा लाभान्वित हो, इसी प्रयास के तहत केरला से वाटर फिश टनल को मंगाया गया है.
"यह अधिकतर साउथ इंडिया में होता है, लेकिन बिहार में यह पहली बार लगाया गया है. इसे केरला से मंगाया गया है, जिसमें कई प्रकार की मछली है. लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है. मात्र 100 रुपए का टिकट लेकर इसका आनंद उठा सकते हैं." -विक्की कुमार, आयोजक
पटना में पहली बार लगाया गया फिश टनलः 145 फीट का तीन टनल लगाया गया है. दो लाइन में एक्यूरियम है और एक लाइन में पूरा टनल है, जिस कारण से लोगों को घूमकर काफी आनंद मिल रहा है. घूमने आई खुशबू राज ने कहा कि बिहार में यह पहली बार फिश टनल लगाया गया है, काफी अच्छा है. यहां पर आकर समुंद्र का अनुभव हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसके पहले वे चेन्नई गई थी, वहां पर फिश टनल घूमी थी. पटना में यह पहली बार लगाया गया है. सुमन कुमारी फिश टनल घूम कर काफी खुशी है. कहा कि मुझे फर्स्ट टाइम यह देखने का मौका मिला है. काफी अच्छा है.