पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थिति ऊर्जा स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का पहला मैच मंगलवार को बिहार और अरुणाचल प्रदेश (First Match of Ranji Trophy in Patna) के बीच हुआ. पहली पारी में अरुणाचल प्रदेश ने 212 रन बनाए और बिहार के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी कर प्रदर्शन किया. वहीं बिहार ने अपनी पहली पारी में खेल खत्म होने तक 47 रन बनाए. बिहार के ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की और बिना कोई विकेट खोए 47 रन पर दोनों बल्लेबाज नॉटआउट रहे.
ये भी पढ़ेंः पटना में आज से रणजी ट्रॉफी का 'रण': बिहार को घर में चुनौती देगा अरुणाचल
अच्छा खेल रहे बिहार के खिलाड़ीः कल फिर सुबह 9:30 से खेल होगा. वहीं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जनरल मैनेजर सुनील कुमार ने कहा कि बिहार के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है. इससे अरुणाचल प्रदेश कम रन बना पाए और अब बिहार के बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इससे कि जीत में काफी मदद मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के खिलाड़ियों की गेंदबाजी में और सुधार लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन खेल में रुचि बढ़ा रहे हैं और इसी का नतीजा है कि खेल के माध्यम से बिहार देश में अपना परचम लहराते आगे बढ़ रहा है.
दर्शकों के लिए स्टेडियम में फ्री इंट्रीः इससे पहले बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच रणजी का मैच मोइनुल हक स्टेडियम में होने वाला था. लेकिन तकनीकी कारण से मैच को ऊर्जा स्टेडियम में स्थानांतरित करना पड़ा. ऊर्जा स्टेडियम में बिहार और अरुणाचल प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच देखने के लिए दर्शकों की फ्री इंट्री है. दर्शक गेट नंबर तीन से स्टेडियम में मैच देखने के लिए प्रवेश कर मैं मैच का लुफ्त भी उठा रहे हैं.
"बिहार के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की है. इससे अरुणाचल प्रदेश कम रन बना पाए और अब बिहार के बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इससे कि जीत में काफी मदद मिलेगी. बिहार के खिलाड़ी दिन प्रतिदिन खेल में रुचि बढ़ा रहे हैं और इसी का नतीजा है कि खेल के माध्यम से बिहार देश में अपना परचम लहराते आगे बढ़ रहा"- सुनील कुमार, जीएम, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन