ETV Bharat / state

बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के पहले दिन क्या-क्या हुआ, पूरी खबर इस रिपोर्ट में... - Monsoon Season

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार से हो गई है. काफी हंगामेदार और गहमागहमी भरी कार्यवाही चलने की उम्मीद पहले से थी. सदन में पहले दिन क्या-क्या हुआ, सब कुछ पढ़ें इस रिपोर्ट में...

मानसून सत्र के पहले दिन
मानसून सत्र के पहले दिन
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 7:03 PM IST

पटनाः बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र (Monsoon Seassion) सोमवार से शुरू हो गया है. सत्र की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन से हुआ. मानसून सत्र के दौरान पेश होने वाले 7 विधेयकों के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. सत्र के पहले दिन ही तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) काफी फॉर्म में दिखे. वे लगातार विधासभा अध्यक्ष से प्रस्ताव पेश करने की अनुमति मांगते रहे, लेकिन इसे मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया.

इसे भी पढ़ें-विपक्ष ने काला मास्क लगाकर 23 मार्च की घटना का जताया विरोध, कहा- अधिकारियों पर भी हो कार्रवाई

विधानसभा के पिछले सत्र के दौरान विधायकों के साथ बदसलूकी और मारपीट का भी मुद्दा छाया रहा, एक तरह जहां विपक्ष इसे भुनाने में लगा था, वहीं एनडीए के विधायकों ने भी घटना में दोषी विपक्षी सदस्यों पर कार्रवाई की मांग की. दूसरी तरफ एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में वीआईपी के नदारद रहने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी रही.

मानसून सत्र का पहला दिन काफी गहमागहमी भरा रहा. सदन की कार्यवाही के दौरान सिर्फ आवश्यक कार्य ही निपटाए गए. तेजस्वी यादव के द्वारा दो प्रस्ताव लाने की मांग को अनुमति नहीं मिली. आज कोई प्रश्नकाल भी नहीं हुआ और न ही ध्यानकर्षण.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- ..अच्छा तो इसलिए NDA की बैठक का मुकेश सहनी ने किया बहिष्कार.. जानें VIP के MLA ने क्या कहा?

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अनुपूरक व्यय विवरणी 2021-22 के लिये प्रस्तावित 3,27,050 करोड़ से अधिक की राशि सदन के पटल पर रखी. वहीं, विधानसभा सचिव ने मानसून सत्र के दौरान पेश होने वाले 7 विधेयकों की जानकारी दी. इसमें विश्वविद्यालय से संबंधित तीन महत्वपूर्ण विधेयक भी शामिल हैं.

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पीठासीन अधिकारियों के नाम की घोषणा की. शोक प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

"एनडीए विधायक दल की बैठक में मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनी है. विपक्ष के द्वारा लगातार फैलाए जा रहे झूठ को लेकर भी चर्चा हुई कि क्या कुछ करना है. बैठक में वीआईपी शामिल नहीं हो सकी, इसके पीछे उनकी कोई वजह रही होगी."- संजय सरावगी, भाजपा विधायक

"आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के नेता बजट सत्र में मारपीट की घटना को लेकर की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. इस मामले में निचले स्तर के दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया, जबकि हम मामले में सम्मिलित बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई चाहते हैं. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भी सदन में सदस्यों से माफी मांगें."- प्रतिमा कुमारी, विधायक, कांग्रेस

इसे भी पढ़ें- लोकतंत्र के मंदिर में ही जब विधायकों को पीटा जाएगा, तो बताइये क्या रह जाएगा: तेजस्वी यादव

पटनाः बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र (Monsoon Seassion) सोमवार से शुरू हो गया है. सत्र की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन से हुआ. मानसून सत्र के दौरान पेश होने वाले 7 विधेयकों के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. सत्र के पहले दिन ही तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) काफी फॉर्म में दिखे. वे लगातार विधासभा अध्यक्ष से प्रस्ताव पेश करने की अनुमति मांगते रहे, लेकिन इसे मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया.

इसे भी पढ़ें-विपक्ष ने काला मास्क लगाकर 23 मार्च की घटना का जताया विरोध, कहा- अधिकारियों पर भी हो कार्रवाई

विधानसभा के पिछले सत्र के दौरान विधायकों के साथ बदसलूकी और मारपीट का भी मुद्दा छाया रहा, एक तरह जहां विपक्ष इसे भुनाने में लगा था, वहीं एनडीए के विधायकों ने भी घटना में दोषी विपक्षी सदस्यों पर कार्रवाई की मांग की. दूसरी तरफ एनडीए विधानमंडल दल की बैठक में वीआईपी के नदारद रहने से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी रही.

मानसून सत्र का पहला दिन काफी गहमागहमी भरा रहा. सदन की कार्यवाही के दौरान सिर्फ आवश्यक कार्य ही निपटाए गए. तेजस्वी यादव के द्वारा दो प्रस्ताव लाने की मांग को अनुमति नहीं मिली. आज कोई प्रश्नकाल भी नहीं हुआ और न ही ध्यानकर्षण.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- ..अच्छा तो इसलिए NDA की बैठक का मुकेश सहनी ने किया बहिष्कार.. जानें VIP के MLA ने क्या कहा?

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अनुपूरक व्यय विवरणी 2021-22 के लिये प्रस्तावित 3,27,050 करोड़ से अधिक की राशि सदन के पटल पर रखी. वहीं, विधानसभा सचिव ने मानसून सत्र के दौरान पेश होने वाले 7 विधेयकों की जानकारी दी. इसमें विश्वविद्यालय से संबंधित तीन महत्वपूर्ण विधेयक भी शामिल हैं.

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पीठासीन अधिकारियों के नाम की घोषणा की. शोक प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

"एनडीए विधायक दल की बैठक में मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनी है. विपक्ष के द्वारा लगातार फैलाए जा रहे झूठ को लेकर भी चर्चा हुई कि क्या कुछ करना है. बैठक में वीआईपी शामिल नहीं हो सकी, इसके पीछे उनकी कोई वजह रही होगी."- संजय सरावगी, भाजपा विधायक

"आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के नेता बजट सत्र में मारपीट की घटना को लेकर की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. इस मामले में निचले स्तर के दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया, जबकि हम मामले में सम्मिलित बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई चाहते हैं. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भी सदन में सदस्यों से माफी मांगें."- प्रतिमा कुमारी, विधायक, कांग्रेस

इसे भी पढ़ें- लोकतंत्र के मंदिर में ही जब विधायकों को पीटा जाएगा, तो बताइये क्या रह जाएगा: तेजस्वी यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.