ETV Bharat / state

पटना : बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी के कार पर की अंधाधुन फायरिंग

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 11:36 AM IST

चिंटू की कार जैसे ही शाहपुर थानाक्षेत्र के सरारी गुमटी के पास खगौल शिवाला रोड पर पहुंची, तो दो बाइक सवार अपराधियों ने उसकी कार पर फायरिंग करनी शरू कर दी.

फायरिंग से क्षतिग्रस्त हुई कार

पटना: राजधानी और उसके आसपास के इलाको में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. उन्हें अब पुलिस का डर नहीं रह गया है. तभी तो खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं. ताजा मामला दानापुर के शाहपुर थानाक्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की कार पर अंधाधुन फायरिंग की और फरार हो गए.


किसी तरह कार में छिपकर चिंटू ने बचाई जान
घटना शाहपुर थानाक्षेत्र के उड़ान टोला की है, जहां चिंटू उर्फ करण यादव अपनी बी आर 1 ए एच 5743 नम्बर की मारुति कार से एक जमीन की डील कर लंका कॉलोनी से अपने घर उड़ान टोला जा रहा था. जैसे ही चिंटू की कार शाहपुर थानाक्षेत्र के सरारी गुमटी के पास खगौल शिवाला रोड पर पहुंची, तो दो बाइक सवार अपराधियों ने उसकी कार पर फायरिंग करनी शरू कर दी. अपराधियों ने एक के बाद एक लगातार पांच राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. इस दौरान चिंटू ने किसी तरह कार में छिपकर अपनी जान बचाई.

घनटास्थल और जमीन कारोबारी का बयान.


घटनास्थल से 4 खोखा बरामद
इस गोलीबारी में चिंटू की कार क्षतिग्रस्त हो गई है. गोलीबारी के बाद दहशत में आये जमीन कारोबारी ने बताया कि गोली किसने और क्यों चलाई, ये उन्हें नहीं पता. लेकिन अपराधियों ने जाते-जाते 5 से 10 दिन में मुझे जान से मारने की धमकी दी है. उसने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

patna news
करण यादव, जमीन कारोबारी

'जमीन से जुड़ा मामला'

वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची शाहपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर से 4 खोखा भी बरामद किया है. प्रथमदृष्टया से ये जमीन से जुड़ा मामला लग रहा है. फिलहाल पुलिस पीड़ित से मिली जानकारी के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.

पटना: राजधानी और उसके आसपास के इलाको में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. उन्हें अब पुलिस का डर नहीं रह गया है. तभी तो खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं. ताजा मामला दानापुर के शाहपुर थानाक्षेत्र का है, जहां अपराधियों ने एक जमीन कारोबारी की कार पर अंधाधुन फायरिंग की और फरार हो गए.


किसी तरह कार में छिपकर चिंटू ने बचाई जान
घटना शाहपुर थानाक्षेत्र के उड़ान टोला की है, जहां चिंटू उर्फ करण यादव अपनी बी आर 1 ए एच 5743 नम्बर की मारुति कार से एक जमीन की डील कर लंका कॉलोनी से अपने घर उड़ान टोला जा रहा था. जैसे ही चिंटू की कार शाहपुर थानाक्षेत्र के सरारी गुमटी के पास खगौल शिवाला रोड पर पहुंची, तो दो बाइक सवार अपराधियों ने उसकी कार पर फायरिंग करनी शरू कर दी. अपराधियों ने एक के बाद एक लगातार पांच राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. इस दौरान चिंटू ने किसी तरह कार में छिपकर अपनी जान बचाई.

घनटास्थल और जमीन कारोबारी का बयान.


घटनास्थल से 4 खोखा बरामद
इस गोलीबारी में चिंटू की कार क्षतिग्रस्त हो गई है. गोलीबारी के बाद दहशत में आये जमीन कारोबारी ने बताया कि गोली किसने और क्यों चलाई, ये उन्हें नहीं पता. लेकिन अपराधियों ने जाते-जाते 5 से 10 दिन में मुझे जान से मारने की धमकी दी है. उसने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

patna news
करण यादव, जमीन कारोबारी

'जमीन से जुड़ा मामला'

वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची शाहपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर से 4 खोखा भी बरामद किया है. प्रथमदृष्टया से ये जमीन से जुड़ा मामला लग रहा है. फिलहाल पुलिस पीड़ित से मिली जानकारी के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है.

Intro:राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाको में अपराधी बेखौफ हो गए है उन्हें पुलिस का डर नही रह गया है तभी तो खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे आसानी से फरार हो जाते है। ताजा मामला दानापुर के शाहपुर थानाक्षेत्र के है जहां अपराधियो ने एक जमीन कारोबारी की कार पर अंधाधुन फायरिंग की और फरार हो गए। Body:घटना शाहपुर थानाक्षेत्र के उड़ान टोला के रहने वाले जमीन कारोबारी चिंटू उर्फ करण यादव के साथ घटी है। चिंटू अपनी बी आर 1 ए एच 5743 नम्बर की मारुति कार से एक जमीन की डील कर लंका कॉलोनी से अपने घर उड़ान टोला जा रहा था। चिंटू की कार शाहपुर थानाक्षेत्र के सरारी गुमटी के पास खगौल शिवाला रोड पर जैसे ही पहुंची दो बाइक सवार अपराधियो ने उसकी कार पर फायरिंग करते हुए एक के बाद एक लगातार पांच राउंड फायरिंग कर दी और फरार हो गए। इस गोलीबारी में चिंटू की कार क्षतिग्रस्त हो गई है पर चिंटू ने किसी तरह कार में छिपकर अपनी जान बचाई।Conclusion:गोलीबारी के बाद दहशत में आये जमीन कारोबारी ने बताया कि गोली किसने चलाई और क्यों चलाई ये उन्हें नही पता पर अपराधियो ने जाते जाते 5 से 10 दिन में मुझे जान से मारने की धमकी भी दे गए है। उसने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नही है। इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची शाहपुर थाना की पुलिस ने मौके से 4 खोखा भी बरमाद किया है। साथ ही पीड़ित कारोबारी से जरूरी पूछताछ भी की। प्रथमदृष्टया ये जमीन से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस पीड़ित से मिली जानकारी के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है। बहरहाल इस तरह की घटनाएं अब राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाको के लिए आम होती जा रही है। अपराधी बिना किसी डर के पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
बाईट - चिंटू यादव - पीड़ित जमीन कारोबारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.