पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा रेलवे स्टेशन में फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली (Youth Shot At Bihta Railway Station) लग गयी. यह घटना उस समय घटी जब दो पक्षों टिकट काउंटर पर तत्काल टिकट बुक कराने के लिए आपस में भिड़ (Fight For Tatkal Ticket Booking At Bihta Station) गए. इस दौरान दो पक्षों के लोगों ने स्टेशन परिसर में जमकर उपद्रव मचाया. साथ ही तीन राउंड फायरिंग भी की. जिस कारण स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
यह भी पढ़ें: सहरसा में बेगूसराय जैसा गोलीकांड, बाजार में बेखौफ अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, देखें VIDEO
स्टेशन परिसर में तीन राउंड फायरिंग: दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग परिसर में गोलीबारी हुई है. तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट और तीन राउंड फायरिंग हुई . जिसमें एक युवक को गोली लग गयी. घायल की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के लई गांव निवासी लाल खां का पुत्र मोदरीस के रूप में हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
"तत्काल टिकट बुकिंग कराने के दौरान घटना घटी है. जिसमें दो गुटों में मारपीट हुई. इसी दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई है. लगभग तीन राउंड फायरिंग की गयी थी" -डी एन सिंह, सुपरवाइजर, बिहटा टिकट काउंटर
टिकट बुकिंग शुरू होते ही मारपीट: तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होते ही कुछ दबंग लोगों के बीच पहले टिकट बुकिंग कराने को लेकर मारपीट हो गयी. देखते-देखते मामला फायरिंग तक पहुंच गया. गोलीबारी होते ही स्टेशन परिसर पर भगदड़ मच गयी. इसी दौरान मारपीट में शामिल युवक को गोली लग गयी. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से स्टेशन परिसर छवनी में तब्दील हो गयी है. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. रेल डीएसपी भी मौके पर पहुंचे थे.
"बिहटा स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर के पास तत्काल टिकट को लेकर दो गुटों में मारपीट और हवाई फायरिंग हुई है. फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है. जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. घायल की पहचान कर ली गयी है. घटना में शामिल दूसरे आरोपियों की पहचान की जा रही है. इलाके में नाकाबंदी कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है" -मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष, बिहटा रेल