पटना: प्रदेश के बाढ़ इलाके के एक बिजली ऑफिस के पास ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई. इस हादसे से लोगों के बीच हड़कंप मच गया. लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग को सूचित कर दिया. दमकल विभाग ने आकर जल्द ही आग पर काबू पा लिया.
ट्रांसफॉर्मर में लगी आग
दरअसल, पूरा मामला राजधानी के मोकामा थाना क्षेत्र का है. जहां सोमवार को बिजली ऑफिस के बाहर लगे ट्रांसफॉर्मर में अचानक से आग लग गयी. आग लगने से लोग डर गये और इधर-उधर भागने लगे. इस हादसे की सूचना प्रशासन को दी गई. जिसके बाद मोकामा थानाध्यक्ष राज नंदन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल विभाग के पहुंचने से पहले घटना वाले जगह से लोगों को हटाया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.
बिजली आपूर्ति हुई ठप्प
इस घटना के बाद बिजली विभाग जांच में जुट गई है कि कैसे इतनी बड़ी घटना घट गई. हालांकि हालात पर काबू पा लिया गया लेकिन घटना के बाद से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. जिसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.