पटना: मसौढ़ी में एक कच्चे मकान पर बिजली गिर गई. ठनका गिरते ही पूरे घर में आग लग गई. मामला भैंसवा गांव का है. लोगों ने बताया कि बिजली की चमक और आवाज इतनी तेज थी कि हर कोई डर गया. लोगों ने देखा कि तब तक घर में आग लग चुकी थी. मकान के अंदर 2 मवेशी झुलसकर मर (Two Cattle killed in Lightning ) गए. जबकि एक अन्य मवेशी भी चपेट में आकर जख्मी हो गया.
ये भी पढ़ें- बिहार में आसमान से गिरी आफत, मोतिहारी में वज्रपात से दो की मौत, नालंदा में घर पर गिरा ठनका
गांव के निवासी संजीव कुमार ने बताया कि शाम को अचानक तेज बारिश शुरू हुई. मेघ गर्जन के साथ मकान पर वज्रपात हुआ. एक ठनका घर पर गिरा और गिरते ही आग लग गई. कच्चे मकान में 2 मवेशी बंधे थे. दोनों की मौत हो गई. जबकि एक मवेशी भी झुलसकर जख्मी हो गया. घर में रखे कई सामान भी जलकर राख हो गए. घरवालों ने बताया कि उन्हें तकरीबन डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इस हादसे से परिवार वाले काफी दुखी हैं.
परिजन इस बात से सहमे हुए हैं कि अगर ये बिजली उनपर गिरती तो क्या होता? जब गरज और चमक हो रही थी तो पूरा परिवार एक जगह पर ही था. तभी ये वाकया पेश आ गया. इस मामले में पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी मसौढ़ी को आवेदन देकर मुआवजे की गुहार लगाई है. आवेदन में ठनका गिरने से मवेशियों की मौत और डेढ़ लाख रुपए नुकसान होने का आवेदन दिया है. बता दें कि बिहार के मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की थी कि 11 जिलों में ठनका गिर सकता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP