पटना: गर्मी का मौसम आते ही बिहार सहित पूरे देश में अगलगी की घटनाओं में काफी वृद्धि हो रही है. ऐसे में अग्निशमन सेवा काफी अलर्ट हो गया है. अगलगी की घटना से निपटने के लिए लगाए गए उपकरणों की समय-समय पर अग्निशमन सेवा के द्वारा जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें...पटना: न्यू मार्केट में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
सरदार पटेल भवन के इक्विपमेंट्स की जांच
सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों अस्पतालों में लगाए गए अग्निशमन सेवा के उपकरणों को महीने में दो बार जांच करने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय के सभी फ्लोर पर लगाए गए इक्विपमेंट्स जिससे अगलगी की घटना पर तुरंत काबू पाया जा सकता है, उसकी जांच फायर ब्रिगेड के कर्मचारी ने की.
ये भी पढ़ें...बेतिया: गम्हरिया गांव में आग लगने से 2 घर जले, लाखों की संपत्ति राख
सरकारी दफ्तरों अस्पतालों में संसाधनों की हो रही जांच
बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया में कल देर रात जिस तरह से यूनियन बैंक में भीषण आग लग गई थी. जिसमें बैंक में रखे कई फर्नीचर कुछ कागजात जलकर राख हो गए हैं. हालांकि, फायर ब्रिगेड के 2 घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था. विगत दिनों पहले महाराष्ट्र के कई कोविद अस्पतालों में अगलगी की घटना उसके वजह से कई लोगों को जान तक गंवानी पड़ी है. जिसके बाद बिहार अग्निशमन सेवा तत्परता से सभी सरकारी दफ्तरों अस्पतालों में लगाए गए संसाधनों की जांच की जा रही है.
'होमगार्ड के 550 अतिरिक्त जवानों को शॉर्ट टर्म फायर प्रीवेंशन ट्रेनिंग दी गई है. इसके अलावा अग्निशमन सेवा को बेहतर बनाने के लिए 19 गाड़ियां, 500 जोड़ी फायर मैन सूट के साथ-साथ कुछ और संसाधन भी खरीदे जा रहे हैं. कंट्रोल रूम को भी पहले की अपेक्षा और दुरुस्त किया गया है. पटना जिले में अगलगी की अति संवेदनशील 18 हॉटस्पॉट के जगहों की पहचान की गई है. इन जगहों पर फायर ब्रिगेड कर्मचारी द्वारा समय-समय पर लगाए गए संसाधनों की जांच करते रहने का निर्देश दिया गया है'.-शोभा ओहतकर, अग्निशमन सेवा की डीजी