पटना: मनेर में आज अलग-अलग जगहों पर अगलगी की घटना में लाखों का नुकसान हो गया. मनेर प्रखंड क्षेत्र के बलुआ सराय में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई. जिससे 2 बीघा में लगी गेहूं की फसल जल गई. वहीं दूसरी घटना मनेर के हाथी टोला गांव में घटी. जहां आग लगने से 5 बीघा गेहूं की फसल जल गई.
इधर सादिकपुर बगीचा गांव में खाना बनाने के दौरान झोपड़ी में आग लग गई. पीड़ित परिवार ने मनेर थाना में लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है. अगलगी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- मनेर में राजकीय मध्य विद्यालय का भवन हुआ जर्जर, खुले आसमान के नीचे पढ़ते हैं बच्चे
इस संबंध मनेर प्रखंड के अंचलाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग घटनाओं में अगलगी की घटना की सूचना मिली है. घटना की जांच की जा रही है. सरकार की तरफ से जो भी सहायता राशि होगा वो फसल मालिक को दी जाएगी.