पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अब दिनदहाड़े बड़े नेताओं के सरकारी बंगलों पर पथराव करने पहुंच जाते हैं. मामला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव से जुड़ा है. रविवार शाम को कुछ लोगों ने 2 एम स्ट्रैंड रोड स्थित तेज प्रताप के आवास पर पथराव (Stone Pelting On Tej Pratap Yadav House In Patna) किया और घर में घुसने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें - मुश्किल में तेज प्रताप यादव! चुनावी शपथ पत्र में संपत्ति की जानकारी छिपाने पर समस्तीपुर में FIR
इसका विरोध करने पर युवा राजद के उपाध्यक्ष सृजन स्वराज के साथ 10 से 15 युवाओं ने आवास के बाहर मारपीट की. उपाध्यक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि, इस हंगामे के दौरान तेज प्रताप यादव अपने आवास पर मौजूद नहीं थे.
दरअसल, रविवार रात तेज प्रताप यादव के आवास पर 10 से 15 युवक उनके आवास में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करने लगे. इस दौरान आवास पर मौजूद सुरक्षा बलों ने इन युवकों को रोकने की कोशिश की, तो युवक गेट पर ही हंगामा करने लगे. इस दौरान राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सृजन स्वराज तेज प्रताप यादव से मिलने उनके आवास आए हुए थे. तभी सभी उपद्रवी युवक गेट पर मौजूद सृजन स्वराज से भिड़ गए. मामला बिगड़ता देख गेट पर तैनात सुरक्षा बलों ने इस पूरे मामले की जानकारी सचिवालय थाने को दी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने के पहले ही आरोपी युवक भाग चुके थे.
इस पूरे मामले को लेकर तेज प्रताप के सहयोगी और युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सृजन स्वराज ने गौरव यादव नामक युवक के खिलाफ सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया है. शिकायत में बताया गया है कि रविवार को शाम तेज प्रताप यादव के आवास में गौरव यादव अपने दस लड़कों के साथ जबरदस्ती आवास में घुस गया. सृजन ने कहा कि उन लोगों ने मुझे जान से मारने की धमकी दी. सभी लाठी-डंडे लिए हुए थे और शराब के नशे में थे. सृजन स्वराज ने अपनी जान के खतरे की बात करते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. मामले पर सचिवालय थाना प्रभारी का कहना है कि सृजन स्वराज की ओर से एक आवेदन उन्हें प्राप्त हुआ है और इस पूरे मामले पर जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
बिहार के राजधानी पटना के सबसे वीवीआईपी इलाके में तेज प्रताप यादव के आवास है. अगर ऐसे दिनदहाड़े उनके आवास पर इस तरह से पत्थरबाजी की घटना होती है तो पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है. हालांकि बताते चले कि तेज प्रताप यादव के आवास पर पत्थरबाजी करने वाले युवक गौरव यादव का युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सृजन स्वराज से किसी बात को लेकर पहले से चल रहे विवाद की भी बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें - अगरबत्ती के बाद चावल की खुशबू परोसेंगे तेजप्रताप, RJD के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कही ये बात
यह भी पढ़ें - बिहार में शराबबंदी ढोंग, कानून की आड़ में साहेब पी रहे 'खून': तेज प्रताप यादव