ETV Bharat / state

Agnipath Scheme: उपद्रवियों की खैर नहीं, नेम्ड FIR की तैयारी कर रहा पुलिस मुख्यालय - etv news

अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में हिंसक प्रदर्शन (Agnipath Scheme Agitation) करनेवालों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय सख्त है. घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच कर उपद्रवियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

ruckus against agnipath scheme in bihar
ruckus against agnipath scheme in bihar
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 2:11 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 4:26 PM IST

पटना: भारतीय सेना में अग्निपथ योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के विरोध में आज दूसरे दिन भी हजारों प्रदर्शनकारी बिहार के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन ( Ruckus Against Agnipath Scheme In Bihar ) कर रहे हैं. कई स्थानों पर इस प्रदर्शन ने हिंसात्मक रूख अख्तियार कर लिया. बक्सर, कैमूर और छपरा में ट्रेनों को निशाना बनाया गया और आगजनी भी की गई. इसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय अलर्ट हो गया है.

पढ़ें- VIDEO: अग्निपथ स्कीम के विरोध में छपरा में प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने ट्रेन में लगायी आग

उपद्रवियों पर की जाएगी कार्रवाई: बिहार पुलिस एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार सिंह (ADG Law and Order Sanjay Kumar Singh) ने ईटीवी भारत से टेलीफोनिक बातचीत के दौरान बताया कि जो लोग भी इस पूरी घटनाक्रम में इंवॉल्व हैं उनके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की जाएगी. बिहार पुलिस मुख्यालय (bihar police headquarters) ने कुछ जिले में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी भेजा है. छपरा के मसरख, कैमूर, रोहतास के अलावे कई जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है.

घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्रवाई: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह की मानें तो पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई गई है. लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर पुलिस फोर्स के द्वारा अभ्यर्थियों को समझाया बुझाया भी गया है. अगर उन्हें किसी तरह की कोई समस्या है तो वह लिखित आवेदन हमें दें. हम केंद्र सरकार तक उसे पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे.

"इस तरह से किसी चीज का विरोध करना और सरकारी संपत्ति को नष्ट करना कहीं से भी सही नहीं है. कुछ जगहों पर बलपूर्वक तो कुछ जगह पर शांतिपूर्वक तरीके से छात्रों को समझाने की कोशिश की जा रही है. दोषियों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी."- संजय सिंह, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

हिंसक प्रदर्शन पर पुलिस मुख्यालय सख्त: आपको बता दे बिहार सहित देश के कई राज्यों में सेना की तैयारी करने वाले छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है. बिहार के कैमूर, छपरा, गया, नालंदा सहित कई जिलों में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है तो कहीं ट्रेनों को आग के हवाले भी किया गया है. पूरी घटनाक्रम को लेकर बिहार पुलिस मुख्याल वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी के माध्यम से उपद्रव करने वाले छात्रों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था भर्ती का ऐलानः बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िवीरों के लिए अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी बुधवार को बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गया. और आज़ दूसरे दिन भी छात्र रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।14 जून को इस योजना की गई थी शुरुवात केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्रों का कहना है कि ये योजना उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी.

पढ़ें- LIVE: बिहार में हिंसक हुआ 'अग्निपथ' आंदोलन, छपरा-कैमूर में ट्रेन की बोगियां फूंकी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: भारतीय सेना में अग्निपथ योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के विरोध में आज दूसरे दिन भी हजारों प्रदर्शनकारी बिहार के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन ( Ruckus Against Agnipath Scheme In Bihar ) कर रहे हैं. कई स्थानों पर इस प्रदर्शन ने हिंसात्मक रूख अख्तियार कर लिया. बक्सर, कैमूर और छपरा में ट्रेनों को निशाना बनाया गया और आगजनी भी की गई. इसके बाद बिहार पुलिस मुख्यालय अलर्ट हो गया है.

पढ़ें- VIDEO: अग्निपथ स्कीम के विरोध में छपरा में प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने ट्रेन में लगायी आग

उपद्रवियों पर की जाएगी कार्रवाई: बिहार पुलिस एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार सिंह (ADG Law and Order Sanjay Kumar Singh) ने ईटीवी भारत से टेलीफोनिक बातचीत के दौरान बताया कि जो लोग भी इस पूरी घटनाक्रम में इंवॉल्व हैं उनके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की जाएगी. बिहार पुलिस मुख्यालय (bihar police headquarters) ने कुछ जिले में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी भेजा है. छपरा के मसरख, कैमूर, रोहतास के अलावे कई जिलों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है.

घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर कार्रवाई: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह की मानें तो पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई गई है. लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर पुलिस फोर्स के द्वारा अभ्यर्थियों को समझाया बुझाया भी गया है. अगर उन्हें किसी तरह की कोई समस्या है तो वह लिखित आवेदन हमें दें. हम केंद्र सरकार तक उसे पहुंचाने का पूरा प्रयास करेंगे.

"इस तरह से किसी चीज का विरोध करना और सरकारी संपत्ति को नष्ट करना कहीं से भी सही नहीं है. कुछ जगहों पर बलपूर्वक तो कुछ जगह पर शांतिपूर्वक तरीके से छात्रों को समझाने की कोशिश की जा रही है. दोषियों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी."- संजय सिंह, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

हिंसक प्रदर्शन पर पुलिस मुख्यालय सख्त: आपको बता दे बिहार सहित देश के कई राज्यों में सेना की तैयारी करने वाले छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है. बिहार के कैमूर, छपरा, गया, नालंदा सहित कई जिलों में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है तो कहीं ट्रेनों को आग के हवाले भी किया गया है. पूरी घटनाक्रम को लेकर बिहार पुलिस मुख्याल वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी के माध्यम से उपद्रव करने वाले छात्रों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था भर्ती का ऐलानः बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िवीरों के लिए अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा करने के अगले ही दिन यानी बुधवार को बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गया. और आज़ दूसरे दिन भी छात्र रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।14 जून को इस योजना की गई थी शुरुवात केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है. इस योजना से नाराज छात्रों का कहना है कि ये योजना उनके भविष्य को बर्बाद कर देगी.

पढ़ें- LIVE: बिहार में हिंसक हुआ 'अग्निपथ' आंदोलन, छपरा-कैमूर में ट्रेन की बोगियां फूंकी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 16, 2022, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.