पटना : बिहार में जीएसटी संग्रहण (Goods and Services Tax) में 28 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस संदर्भ में बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Finance Minister Vijay Kumar Chowdhary) ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जीएसटी संग्रहण संबंधित जारी किए गए आंकड़े से स्पष्ट है कि नवंबर महीने में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 28 प्रतिशत की अभिवृद्धि बिहार राज्य के द्वारा दर्ज की गई है. ये आंकड़ा पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है.
ये भी पढ़ें- CMIE की रिपोर्टः नियुक्ति पत्र बांटने के बाद भी बिहार में बढ़ी बेरोजगारी
''GST कलेक्शन में बिहार ने 28 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है. ये संग्रहण देश में सर्वाधिक है. पिछले महीने जीएसटी मद और वैट एवं अन्य करों के मद में 21883.37 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रहण हुआ है. इसमें वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों के प्रयासों और करदाताओं के सहयोग से संभव हो सका है''- विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार
बिहार में सर्वाधिक जीएसटी संग्रहण: जीएसटी संग्रहण में यह वृद्धि उत्तर प्रदेश (9 प्रतिशत), महाराष्ट्र (16 प्रतिशत), कर्नाटक (13 प्रतिशत) तमिलनाडु (10 प्रतिशत) से काफी अधिक है. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने जीएसटी मद तथा वैट एवं अन्य करों के मद में 21883.37 करोड़ रुपए का राजस्व संग्रहण किया गया है. विजय चौधरी ने इस संबंध में वाणिज्य-कर विभाग के पदाधिकारियों के प्रयासों की भी सराहना की. इसके साथ ही साथ करदाताओं के भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है.
लक्ष्य हासिल करने में विभाग तत्पर: वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी कलेक्शन में विभाग को बड़े करदाताओं के अलावा विभिन्न सेवा सेक्टर, जैसे रियल एस्टेट, टेलीकॉम, कोचिंग संस्थान, बैंकिंग, इंश्योरेंस आदि प्रक्षेत्रों में किए गए प्रयासों का ही यह नतीजा है. इसके अलावा विभाग के केंद्रीय एवं प्रमंडलीय अन्वेषण ब्यूरो की भी सक्रियता के कारण कर अपवंचकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की गई है. विजय चौधरी ने विभाग के पदाधिकारियों से इस चाल और रफ्तार को लगातार बनाए रखने की उम्मीद भी जतायी है. जिससे कि विभाग अपना लक्ष्य हासिल करने में सफल हो सके.
समय पर करेंगे कर की अदायगी: विजय चौधरी ने सरकारी तथा निजी क्षेत्र के व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़े लोगों एवं संगठनों से भी अपील की कि विभागीय नियमों के अनुसार देय कर की अदायगी ससमय अवश्य करें, नहीं तो विभाग को मजबूरी में दंडात्मक कार्रवाई करनी पड़ती है.