पटनाः राजधानी के कुर्जी मोड़ पर भारतीय नौसेना का एक जवान और ट्रैफिक पुलिस के जवान के बीच मारपीट हो गई. हेलमेट और मास्क नहीं लगाने को लेकर तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गई. दोनों जवानों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ेंः पुष्पम प्रिया ने टीका लगवाने के लिए सरकार को डोनेट किए 800 रुपये, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल
नेवी के जवान का क्या है आरोप?
घटना के संबंध में विशाखापट्टनम में पदस्थापित नेवी का जवान मुस्ताक ने बताया कि वह अपने भाई के साथ बाइक से जा रहा था. तभी कुर्जी चौक के पास उसके भाई को बिना हेलमेट के देखकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी (अमित) ने बाइक को रूकवाया.
इसके एवज में वह फाइन भरने को भी तैयार था. लेकिन ट्रैफिक पुलिस का जवान बदसलूकी पर उतर आया. और मामला मारपीट तक पहुंच गया. इस घटना में मुस्ताक को हल्की चोट आयी है.
इसे भी पढ़ेंः NMCH के दर पर सिर्फ इंतजार, न ऑक्सीजन न बेड...भटक रहे मरीज
तमतमा उठा नेवी का जवान- ट्रैफिक सिपाही
ट्रैफिक सिपाही अमित ने बताया कि बिना मास्क और हेलमेट के देखकर उसके बाइक को रोका और जब मास्क नहीं पहनने की वजह पूछी तो नेवी का जवान तमतमा उठा. उसके बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हमारे साथ मारपीट करने लगा.
इतना ही नहीं चेक पोस्ट में भी तोड़फोड़ की. इस घटना में ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है. घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाना ने पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के आरोपों के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.