पटना: जिले के नौबतपुर में मछली पकड़ने को लेकर दो गुटों में मारपीट और गोलीबारी हो गई. इस घटना में चार लोग घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है.
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां चुनाव आयोग ने सूबे में आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया है. वहीं दूसरी ओर इतनी कड़ाई के बावजूद भी कई घटनाएं सामने आ रही है. जिले के नौबतपुर में मछली मारने के विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कई राउंड गोली भी चली. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. फायरिंग की घटना में गोली लगने से चार लोग घायल हो गए. जिनका प्राथमिक इलाज नौबतपुर में करने के बाद सभी जख्मी लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है.
मछली पकड़ने को लेकर हुआ विवाद
घायलों में गोविंद कुमार 30 वर्ष पिता स्व. नरेश ठाकुर, संतोष राम 35 वर्ष पिता दशई राम, धर्मेंद्र राम 38 वर्ष पिता रामनारायण पासवान एवं पिंकी देवी 40 वर्ष पिता सुनील पासवान शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते गुरुवार की सुबह नवही गांव के कुछ लोग टेम्पू स्टैंड के पास स्थित आहर में मछली पकड़ रहे थे. इसी दौरान भगवानपुर गांव के कुछ लड़कों ने इसका विरोध किया. जिसके बाद दोनों तरफ से तनातनी की स्थिति हो गई.
असामाजिक तत्वों ने की फायरिंग
किसी तरह गांव के लोगों ने दोनों पक्ष को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया. लेकिन शाम ढलते ही भगवानपुर गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने नवही गांव के लोगों के साथ मारपीट की और बंदूक से गांव में फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को टेंपू से इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
वहीं, पटना के डॉक्टरों का कहना है कि घायल सभी लोगों की स्थिति सामान्य है. वहीं इस घटना के बाद से गांव में नौबतपुर पुलिस कैंप कर रही है. घटना के संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मछली पकड़ने के विवाद में दो गुटों में मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई है. घटना में शामिल पांच लोगों गोलू कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार, विक्की कुमार एवं रौशन कुमार सभी को ग्राम नवही से गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.