पटना: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को एक महिला सिपाही ने आत्महत्या (Female constable committed suicide in Patna) कर ली. महिला सिपाही का शव उसके किराए के कमरे में मिला. शव के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला. यह पूरी घटना पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के सैदपुर इलाके के किलकारी भवन के ठीक सामने की है. महिला सिपाही का नाम संजू कुमारी बताया गया है जो मूल रूप से रोहतास के कराकट की रहने वाली बताई गई है.
ये भी पढ़ेंः पटना के बोरिंग रोड में मिला शेयर ब्रोकर का शव, सुसाइड नोट से खुलेगा मौत का राज?
रोहतास की रहने वाली थी महिला सिपाहीः मूल रूप से रोहतास के कराकट की रहने रहने वाली संजू कुमारी की पोस्टिंग पटना पुलिस के इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम डायल 112 पर थी. सिपाही की उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है. वह पिछले कुछ दिनों से सैदपुर इलाके में किराए का कमरा लेकर रह रही थी. घटना की जानकारी संजू के कमरे के बगल में रहने वाली उसकी साथी महिला सिपाही ने कदमकुआं थाने की पुलिस को दी.
ड्यूटी पर जाने के लिए दरवाजा नहीं खोलने पर हुआ शकः संजू की साथी ने बताया कि रोज की तरह संजू ने ड्यूटी पर जाने के लिए जब अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उसने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया. जब कमरे के अंदर से कोई रिस्पांस संजू ने नहीं दिया तो उसने संजू के मोबाइल नंबर पर कॉल किया. इस दौरान भी संजू ने अपने मोबाइल फोन को रिसीव नहीं की. इस बात की जानकारी महिला साथी ने अन्य लोगों के साथ-साथ कदमकुआं थानेदार को दी.
"रोज की तरह संजू ने ड्यूटी पर जाने के लिए जब अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो उसने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया. जब कमरे के अंदर से कोई रिस्पांस संजू ने नहीं दिया तो उसने संजू के मोबाइल नंबर पर कॉल किया. जब कोई जवाब नहीं मिला तो कदमकुआं थाने को जानकारी दी. तब जाकर उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. जहां वह फंदे से झूलती मिली" - संजू की साथी
कमरे में फंदे से झूलता मिला शवः मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कदम कुआं थाने की पुलिस की मौजूदगी में जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो पुलिस ने कमरे के अंदर संजू के शव को फंदे से लटका हुआ पाया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने शव को फंदे से नीचे उतार पूरे कमरे की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को किसी प्रकार के संदिग्ध सामान के साथ-साथ कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.
शव का पोस्टमार्टम करवाया गयाः महिला सिपाही के शव को पुलिस ने पटना के पीएमसीएच में पोस्टमार्टम करवा कर उसके पार्थिव शरीर को नवीन पुलिस केंद्र लाया और पुलिस लाइन में मृतक महिला सिपाही को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में उसे आखिरी सलामी दी गई. मौके पर मौजूद कदम कुआं थाने की पुलिस संजू के इस आत्मघाती कदम उठाने के कारणों की तफ्तीश में जुट गई है.
केयरटेकर को मामले की कोई जानकारी नहींः संजू के मकान के नीचे मौजूद उसके मकान के केयरटेकर बताते हैं कि शनिवार की सुबह उन्हें उनके ही बिल्डिंग में रहने वाले किराएदार और घटना के बाद उनके मकान पर पुलिस के पहुंचने के बाद उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी मिली है. संजू पिछले 15-20 दिन पहले ही इस किराए के मकान में रहने आई थी. इसलिए उन्हें ज्यादा कुछ पता नहीं है.