पटना (मसौढ़ी): खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद का आदेश तो दे दिया है. लेकिन पटना जिले में अभी तक खरीदारी प्रारंभ नहीं हुई है. हालांकि अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष जिले में गेहूं का पैदावार बंपर हुआ है. लेकिन विभाग ने गेहूं खरीद के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसमें अभी तक एक छटांक भी खरीद नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: किसी काम के नहीं सदर अस्पताल में लगे 6 वेंटिलेटर, टेक्नीशियन नहीं होने पर मरीजों को किया जा रहा रेफर
परेशान हैं किसान
ऐसे में किसान परेशान और हताश हैं. वहीं किसान अब औने-पौने दामों पर बाजार और बिचौलियों के हाथों गेहूं बेच रहे हैं. जिससे उन्हें समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है.
"मसौढ़ी के 18 पैक्सों में कुछ पैक्स को खरीदारी करने के लिए आदेश निर्गत किए हैं, लेकिन अभी तक वह भी खरीदारी नहीं शुरू कर रहे हैं. गेहूं की खरीदारी पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल और बाजार समिति के माध्यम से होनी है"- शंभू प्रसाद, कृषि सहकारिता पदाधिकारी
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में RTPCR जांच 4 दिनों के लिए बंद, SKMCH में लंबित हैं 9 हजार सैंपल
क्या कहते हैं किसान
वहीं किसान राम रूप सिंह, भूषण सिंह और शंभू प्रसाद ने कहा कि इससे बिचौलियों और जमाखोरों को लाभ मिल रहा है. छोटे किसानों के पास गेहूं रखने के लिए साधन नहीं है. इसलिए उसे औने-पौने दाम में बिचौलियों को बेचने को मजबूर हैं.