ETV Bharat / state

खेती के लिए भगवान भरोसे किसान, आहर-पईन के जरिए कर रहे पटवन का जुगाड़

पटना में पटवन (Irrigation) के लिए किसान परेशान हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए किसान आज भी भगवान भरोसे हैं. ऐसे में किसान सिंचाई के लिए अपने खेतों में पानी पहुंचाने के लिए आहर-पईन के जल को जमा करने के जुगाड़ में जुटे हैं.

सिंचाई के लिए पानी की किल्लत
सिंचाई के लिए पानी की किल्लत
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 8:00 AM IST

पटना: खेतों (Fields) तक पानी पहुंचाने के लिए किसान इन दिनों परेशान हैं. धान रोपाई (Paddy Planting) के बाद पर्याप्त मात्रा में पानी (Water) नहीं मिलने से खेत सुखने लगे हैं और अब खेती पर ग्रहण लगने लगा है. ऐसे में किसान आहर-पईन (Aahar-Pyeen) में बचे पानी को जमा करने में जुटे हैं जिससे पटवन हो सके.

ये भी पढ़ें- बिहार में 3 लोगों की गई जान: पटना में 2 बच्चों और नवादा में 1 बुजुर्ग की डूबने से मौत

किसानों की मानें तो पटवन के लिए सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है लेकिन सुविधा आज तक नहीं मिली है. ना ही नहर की सुविधा मिली और ना ही किसानों के लिए और कोई साधन पटवन के लिए मुहैया कराये गये. जबकि जल जीवन हरियाली के तहत अभी तक आहर-पईन की खुदाई भी नहीं हो पाई है. जिससे जल संचय हो सके. धनरूआ के साई में तकरीबन सैकडों एकड़ खेत इन दिनों सुखने लगे हैं. ऐसे में खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए किसान जुगाड़ में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दरअसल, खेतों तक पानी पहुंचाने को लेकर किसान इन दिनों परेशान हैं. एक तरफ महंगे डीजल तो दूसरी तरफ बिजली की किल्लत है. ऐसे में पटवन भगवान भरोसे है. अब एकमात्र सहारा आहर-पईन में भरे बरसाती पानी हैं. इसे जमाकर किसान खेती के जुगाड़ में लगे हैं. आपको ये भी बताते चलें कि मसौढ़ी अनुमंडल में इस बार धान की खेती का लक्ष्य 28 हजार हेक्टेयर हैं. वहीं धनरूआ में 32 हजार एकड़ और पुनपुन में 19 हजार हेक्टेयर का है.

ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट- 'बताएं.. सरकारी स्कूलों में कितने IAS और IPS के बच्चे पढ़ते हैं?'

ये भी पढ़ें- वैशाली: पेट्रोल पंप कर्मी से 12 लाख रुपए की लूट, पहले की फायरिंग...फिर बैग लेकर हुए फुर्र

पटना: खेतों (Fields) तक पानी पहुंचाने के लिए किसान इन दिनों परेशान हैं. धान रोपाई (Paddy Planting) के बाद पर्याप्त मात्रा में पानी (Water) नहीं मिलने से खेत सुखने लगे हैं और अब खेती पर ग्रहण लगने लगा है. ऐसे में किसान आहर-पईन (Aahar-Pyeen) में बचे पानी को जमा करने में जुटे हैं जिससे पटवन हो सके.

ये भी पढ़ें- बिहार में 3 लोगों की गई जान: पटना में 2 बच्चों और नवादा में 1 बुजुर्ग की डूबने से मौत

किसानों की मानें तो पटवन के लिए सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है लेकिन सुविधा आज तक नहीं मिली है. ना ही नहर की सुविधा मिली और ना ही किसानों के लिए और कोई साधन पटवन के लिए मुहैया कराये गये. जबकि जल जीवन हरियाली के तहत अभी तक आहर-पईन की खुदाई भी नहीं हो पाई है. जिससे जल संचय हो सके. धनरूआ के साई में तकरीबन सैकडों एकड़ खेत इन दिनों सुखने लगे हैं. ऐसे में खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए किसान जुगाड़ में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

दरअसल, खेतों तक पानी पहुंचाने को लेकर किसान इन दिनों परेशान हैं. एक तरफ महंगे डीजल तो दूसरी तरफ बिजली की किल्लत है. ऐसे में पटवन भगवान भरोसे है. अब एकमात्र सहारा आहर-पईन में भरे बरसाती पानी हैं. इसे जमाकर किसान खेती के जुगाड़ में लगे हैं. आपको ये भी बताते चलें कि मसौढ़ी अनुमंडल में इस बार धान की खेती का लक्ष्य 28 हजार हेक्टेयर हैं. वहीं धनरूआ में 32 हजार एकड़ और पुनपुन में 19 हजार हेक्टेयर का है.

ये भी पढ़ें- पटना हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी रिपोर्ट- 'बताएं.. सरकारी स्कूलों में कितने IAS और IPS के बच्चे पढ़ते हैं?'

ये भी पढ़ें- वैशाली: पेट्रोल पंप कर्मी से 12 लाख रुपए की लूट, पहले की फायरिंग...फिर बैग लेकर हुए फुर्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.