पटना: बिहार में लगातार हो रही बारिश (Raining in Bihar) के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ (Flood) की स्थिति बनी हुई है. बाढ़ से राजधानी पटना और उसके आसपास के क्षेत्र भी प्रभावित है. धनरूआ में हजारों एकड़ फसले जलमग्न हो गयी है. कोरोना और मंहगाई के बाद किसान अब बाढ़ से परेशान और हताश है. वहीं, अब किसान सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं. बुधवार को मुआवजे को लेकर रेपुरा में हजारों की संख्या में किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- पटना में सड़क पर चढ़ा गंगा का पानी, बहाव देख सहम गए लोग
बता दें कि धनरूआ के विभिन्न इलाकों में इन दिनों आई बाढ़ से हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गयी है. जिसमें किसान परेशान और आहत हुए हैं. ऐसे में अब जगह-जगह पर किसान सड़क पर उतरकर फसल क्षति की मुआवजे की मांग करते नजर आ रहे हैं. धनरूआ प्रखंड के डेवां पंचायत के रेपुरा गांव में तकरीबन 2000 किसान को फसल क्षति की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर घंटों किये.
दरअसल स्थानीय लोगों के द्वारा गांव में सड़क निर्माण के दौरान पुल और पुलिया बनाने की मांग की गई थी. ताकि बाढ़ आने पर आसानी से पानी निकल सके. लेकिन संवेदक ने कहीं पर पुल और पुलिया नहीं बनाया जिसके कारण बाढ़ आने पर पानी का जमाव हो जाता है. जिसके चलते रेपूरा गांव के लोगों को 5 सालों से बाढ़ त्रासदी झेलनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना में बाढ़ का खतरा, प्रतिघंटे 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
हालांकि इस संबंध में अंचलाधिकारी ऋषि कुमार ने बताया कि जल संसाधन विभाग ने सभी जनप्रतिनिधियों से विभिन्न जगहों पर पुल और पुलिया बनाने के लिए लिस्ट की मांग की है. साल के अंतिम तक सभी जगहों पर पुल और पुलिया का निर्माण कराया जाएगा.