ETV Bharat / state

जनहित में जारी: दुर्घटना से रखनी है दूरी, तो हेलमेट है बेहद जरूरी

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 6:34 PM IST

Updated : Feb 1, 2021, 8:12 PM IST

सड़कों पर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना काफी अनिवार्य होता है लोग कहते हैं कि हेलमेट पहनने से एक्सीडेंट के दौरान मृत्यु का प्रतिशत 70% तक कम हो जाता है. बाइकर्स में भी फैंसी और महंगे-महंगे हेलमेट का क्रेज बढ़ा है. देखिए रिपोर्ट.

पटना
पटना

पटना: दोपहिया वाहन चलाते समय केवल हेलमेट पहनने से काफी हद तक सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी लाई जा सकती है. ऐसा मानना है कि हेलमेट पहनने से एक्सीडेंट के दौरान मौत का प्रतिशत 70 प्रतिशत तक कम हो जाता है. राजधानी पटना में इन दिनों एक से बढ़कर एक फैंसी और ब्रांडेड हेलमेट के शॉप खुल गए हैं और बाइकर्स भी इन हेलमेट को काफी पसंद कर रहे हैं.

फैंसी और ब्रांडेड हेलमेट की डिमांड
पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं के अभाव में दोपहिया वाहन पटना शहर वासियों के बीच अबे धीरे-धीरे पसंदीदा साधन बनता जा रहा है. बाइकर्स भी महंगे महंगे हेलमेट की खरीद करते हुए नजर आ रहे हैं.

''पटना की सड़कों या फिर हाईवे पर चलने के दौरान बाइक सवार अगर हेलमेट पहने हुए हैं तो दुर्घटना से बचा जा सकता है''- बाइकर्स

देखें रिपोर्ट

हेलमेट से सड़क हादसों में कमी
पटना के ट्रैफिक पुकिसकर्मी रामनिवास कुमार का कहना है कि अगर बाइक सवार हेलमेट पहनकर ही सड़क पर या हाईवे पर बाइक चलाएं. 70% तक दुर्घटना के बाद उनकी मौत की संभावना कम हो जाती है.

''सड़कों पर खड़े पुलिसकर्मी बाइक सवारों को हेलमेट पहनने के लिए लगातार प्रोत्साहित करने की मुहिम चलाते हैं बावजूद इसके भी लोग जब हेलमेट नहीं पहनते तो उन पर जुर्माना करके उन्हें सबक दिया जाता है''- रामनिवास कुमार, ट्रैफिक पुकिसकर्मी

सड़क दुर्घटनाएं
सड़क दुर्घटनाएं

हेलमेट डर कर नहीं सुरक्षा के लिए लगाएं
वहीं, दुकानदार उमेश का कहना हैं कि हेलमेट पहनने से बाइकर्स के जीवन की सुरक्षा होती है. साथ ही बिहार में जारी शराबबंदी के बाद भी सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है.

''बिना हेलमेट पहने सड़क पर बाइक चलाना काफी रिस्की होता है और अगर आप हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हैं तो ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ अपने जीवन की भी सुरक्षा करते हैं''- उमेश, दुकानदार

आए दिनों बिना हेलमेट पहने दर्जनों बाइकर्स पर जुर्माना किया जाता है. इसी का नतीजा है कि लोग डर से ही सही, लेकिन हेलमेट जरूर लगाते हैं. बाजार में नए नए फैंसी हेलमेट से भी बाइकर्स हेलमेट लगा रहे हैं. जिससे सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कमी आई है.

पटना: दोपहिया वाहन चलाते समय केवल हेलमेट पहनने से काफी हद तक सड़क हादसों में होने वाली मौत के आंकड़ों में कमी लाई जा सकती है. ऐसा मानना है कि हेलमेट पहनने से एक्सीडेंट के दौरान मौत का प्रतिशत 70 प्रतिशत तक कम हो जाता है. राजधानी पटना में इन दिनों एक से बढ़कर एक फैंसी और ब्रांडेड हेलमेट के शॉप खुल गए हैं और बाइकर्स भी इन हेलमेट को काफी पसंद कर रहे हैं.

फैंसी और ब्रांडेड हेलमेट की डिमांड
पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं के अभाव में दोपहिया वाहन पटना शहर वासियों के बीच अबे धीरे-धीरे पसंदीदा साधन बनता जा रहा है. बाइकर्स भी महंगे महंगे हेलमेट की खरीद करते हुए नजर आ रहे हैं.

''पटना की सड़कों या फिर हाईवे पर चलने के दौरान बाइक सवार अगर हेलमेट पहने हुए हैं तो दुर्घटना से बचा जा सकता है''- बाइकर्स

देखें रिपोर्ट

हेलमेट से सड़क हादसों में कमी
पटना के ट्रैफिक पुकिसकर्मी रामनिवास कुमार का कहना है कि अगर बाइक सवार हेलमेट पहनकर ही सड़क पर या हाईवे पर बाइक चलाएं. 70% तक दुर्घटना के बाद उनकी मौत की संभावना कम हो जाती है.

''सड़कों पर खड़े पुलिसकर्मी बाइक सवारों को हेलमेट पहनने के लिए लगातार प्रोत्साहित करने की मुहिम चलाते हैं बावजूद इसके भी लोग जब हेलमेट नहीं पहनते तो उन पर जुर्माना करके उन्हें सबक दिया जाता है''- रामनिवास कुमार, ट्रैफिक पुकिसकर्मी

सड़क दुर्घटनाएं
सड़क दुर्घटनाएं

हेलमेट डर कर नहीं सुरक्षा के लिए लगाएं
वहीं, दुकानदार उमेश का कहना हैं कि हेलमेट पहनने से बाइकर्स के जीवन की सुरक्षा होती है. साथ ही बिहार में जारी शराबबंदी के बाद भी सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है.

''बिना हेलमेट पहने सड़क पर बाइक चलाना काफी रिस्की होता है और अगर आप हेलमेट पहनकर बाइक चलाते हैं तो ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ अपने जीवन की भी सुरक्षा करते हैं''- उमेश, दुकानदार

आए दिनों बिना हेलमेट पहने दर्जनों बाइकर्स पर जुर्माना किया जाता है. इसी का नतीजा है कि लोग डर से ही सही, लेकिन हेलमेट जरूर लगाते हैं. बाजार में नए नए फैंसी हेलमेट से भी बाइकर्स हेलमेट लगा रहे हैं. जिससे सड़क हादसों में होने वाली मौतों में कमी आई है.

Last Updated : Feb 1, 2021, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.