पटना: पहली पत्नी के होते एक युवक को दूसरी शादी करनी महंगी पड़ गई. कदमकुंआ थाना क्षेत्र के लोहानीपुर गौरैया मठ के पास रविवार को लड़की पक्ष वालों ने युवक के घर में घुसकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान 2 लोगों समेत एक महिला भी घायल हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दूसरी शादी करने को लेकर हुई मारपीट
वहीं, मौके पर मौजूद आकाश की पत्नी पुतुल ने अपने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी और आकाश की शादी 8 वर्ष पहले हुई थी और उन दोनों के बीच तालाक का मामला पिछले 7 सालों से न्यायालय में लंबित है और हाल के दिनों में आकाश ने उन्हें बिना बताए दूसरी शादी कर ली. इसी बात से गुस्साए पुतुल के परिजनों ने रविवार को आकाश के घर में घुसकर उसको और उसके पिता के साथ जमकर मारपीट की. हालांकि, इस घटना में पुतुल का भी सर फट गया है, तो वहीं इस घटना के बाद आकाश ने अपनी मां के साथ भी मारपीट होने की बात बताई है.
पुलिस ने 2 को लिया हिरासत में
इस दौरान स्थानीय लोगों ने लड़की पक्ष की तरफ से मारपीट करने पहुंचे 2 युवकों को धर दबोचा और इस पूरी घटना की जानकारी कदम कुआं थाने को दी. मौके पर पहुंची कदमकुआं थाने की पुलिस ने मौके से दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. वहीं, थाने में पहुंचे दोनों पक्ष के लोगों ने यहां भी जमकर हंगामा किया और एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते दिखे. हालांकि, पश्चिमी लोहानीपुर स्थित गोरिया मठ के नजदीक बीच सड़क पर हो रही इस मारपीट के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.