पटना: 'खाना- पीना हम भेज रहे अपने बच्चे के लिए पर पता नहीं उसको मिल रहा है या नहीं. 22 तारीख से मेरा लड़का जेल में हैं. मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. आज चार दिन हो गये हैं, बेटा देखने को नहीं मिला.'- कैदी के परिजन
यह कहना है फुलवारी जेल में बंद कैदी के परिजन का. लेकिन यहां जितने भी मुलाकाती आये हैं उन सबका यही कहना है. जेल प्रशासन ने कैदियों से मुलातात करने पर रोक लगा रखी है. ऐसे में सभी कैदियों के परिजन परेशान है. और जेल में बंद अपनों की एक झलक पाने को फरियाद कर रहे हैं.
नहीं हो रही ई मुलाकात
मुलाकातियों का कहना है कि पहले वीडियो कॉल पर बात कराने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन जेल प्रशासन की ओर से कोई नंबर ही जारी नहीं किया गया तो कॉल कैसे करें. जब इन लोगों ने जेल प्रशासन से इस बाबत पूछा तो साफ कह दिया गया कि ई मुलाकात नहींं हो पायेगी. आपको बता दें कि मार्च 2020 से ही कैदियों और परिजनों के बीच मुलाकात पर रोक है. हालांकि जेल प्रशासन के द्वारा ई मुलाकात की व्यवस्था की बात जरुर कही गई थी.
कैदियों से मुलाकात पर रोक जारी
जेल प्रशासन के द्वारा अप्रैल माह से ही कैदियों और उनके परिजनों के बीच मुलाकात स्मार्टफोन के जरिए कराई जा रही है. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने को लेकर राज्य के सभी जिलों में मुलाकात पर रोक है. जेल प्रशासन की मानें तो फिलहाल मुलाकात की व्यवस्था शुरू करना मुनासिब नहीं है.
कैदियों के टीकाकरण का इंतजार
जेल प्रशासन की मानें तो कैदियों से उनके परिजन आमने सामने की मुलाकात तब तक नहीं कर सकते जब तक कैदियों को भी टीका ना लग जाय. जेल प्रशासन की मानें तो बाहरी व्यक्ति के आने पर जेल कर्मी उनके संपर्क में आते हैं. जिस वजह से मुलाकात की इजाजत अभी नहीं दी जाएगी.