पटनाः बिहार के पटना (Patna Breaking News)से बड़ी खबर आई है. पटना शहर की एक फैक्ट्री में आग (factory fire in patna) लग गई है. घटना पटना सिटी के खाजेकल थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड के पास की बताई जा रही है. अब तक मिली सूचना के अनुसार पेंट का डिब्बा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी है. सूचना पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच आग बुझाने का काम कर रही है. आग लगने की सूचना पर इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है. बताया जा रहा है कि आग लगने से काफी क्षति हुई है. हालांकि इसका अंदाजा अभी नहीं बगाया जा सकता है. आग लगने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
अपडेट जारी...