ETV Bharat / state

RJD Office का बदलेगा रूप, बनेगा हाईटेक.. पार्टी नेता बोले- 'तेजस्वी का निर्देश.. चंदा इकट्ठा करें' - RJD News

भवन निर्माण विभाग ने राष्ट्रीय जनता दल को कार्यालय विस्तार के लिए जमीन आवंटित की है. प्रदेश कार्यालय के बगल में खाली पड़े जमीन पर कार्यालय का विस्तार किया जाएगा. पार्टी के नेता इसको लेकर चंदा इकट्ठा करने में जुट गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

राजद प्रदेश कार्यालय पटना
राजद प्रदेश कार्यालय पटना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 10:36 AM IST

Updated : Sep 13, 2023, 12:00 PM IST

पटना: राजधानी पटना में स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय अब हाईटेक होगा. भवन निर्माण विभाग ने राजद कार्यालय से सटे हुए खाली जमीन को राष्ट्रीय जनता दल को सौंपा है, जो 13,650 स्क्वायर फीट का है. पार्टी इसमें एक बड़ा हॉल के साथ-साथ 25 कमरे बनाने की तैयारी कर रही है. पार्टी की ओर से जल्द ही इस कार्यालय का लेआउट भी जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'अभी तक नहीं मिटी जमीन की भूख..' RJD Office को खाली जमीन मिलने पर बीजेपी का तंज, राजद ने दिया जवाब

राजद कार्यालय का होगा विस्तार: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उक्त भूमि पर भवन बनवाने को लेकर पार्टी के नेताओं को अलग-अलग इंजीनियरों से नक्शा बनवाने का काम सौंपा हैं. जो नक्शा उन्हें पसंद आएगा, उसके हिसाब से राजद कार्यालय का विस्तार होगा. कितना बड़ा हॉल होगा और कितने बड़े-बड़े कमरे होंगे, विभिन्न प्रकोष्ठ के लिए कितने कमरे बनाए जाएंगे, इस बात को तय कर लिया जाएगा. फिलहाल जो खबर आ रही है उसके अनुसार पार्टी का विस्तारित भवन दो तल्ले का होगा. नीचे 7 हजार स्क्वायर फीट में बड़ा हॉल बनाया जाएगा. इसके साथ ही बड़ा सा पार्किंग स्पेस होगा. वहीं, दूसरे तल पर कमरे का निर्माण कराया जाएगा.

भवन निर्माण विभाग ने आवंटित किया जमीन: पहले राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय के लिए भवन निर्माण विभाग से जो जगह मिली थी, यानी जिस पर अभी वर्तमान में राजद कार्यालय है, वह मात्र 6240 स्क्वायर फीट का था. राष्ट्रीय जनता दल सरकार से कार्यालय के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के लिए लगातार मांग कर रही थी. जब राजद सरकार में नहीं था तो उस समय राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भवन निर्माण विभाग को जगह मुहैया करने के लिए पत्र लिखा था. लेकिन उस समय में भवन निर्माण विभाग ने आरजेडी ऑफिस के बगल में पड़े खाली प्लॉट को स्थानांतरित करने से मना कर दिया था.

दो मंजिला भवन का होगा निर्माण: बिहार सरकार में जब राजद शामिल हुआ तो उसके बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल द्वारा राजद कार्यालय के बगल में खाली पड़े जमीन को सरकार से उपलब्ध करवाने की मांग की जाने लगी. बता दें कि खाली जमीन को पटना हाईकोर्ट को उपलब्ध करवाया गया था लेकिन भवन निर्माण विभाग ने पटना हाई कोर्ट से हस्तांतरित करके फिर इस खाली जमीन को राष्ट्रीय जनता दल को पिछले महीने ही सौंप दिया. अब इस जमीन पर राजद कार्यालय को विस्तारित करने का कार्य शुरू होने वाला है.

पार्टी के नेता भवन निर्माण के लिए इकट्ठा करेंगे चंदा: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जब अपने आवास पर पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, कई आयोग के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को बैठक के लिए बुलाया तो वहां भी विस्तारित भवन की उन्होंने चर्चा की. मुंगेर से आए राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष प्रवीण आनंद शर्मा ने बताया कि इस बात की भी चर्चा हुई है कि पार्टी का नया कार्यालय बगल में बन रहा है और उसके लिए पार्टी चंदा इकट्ठा करें.

"चंदे की राशि से ही पार्टी कार्यालय के बगल में भवन बनेगा. इसको लेकर हम लोग जिले में चंदा इकट्ठा करेंगे, इसका निर्देश उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिया है."- प्रवीण आनंद शर्मा, जिलाध्यक्ष, आरजेडी, मुंगेर

बैठक में तेजस्वी यादव ने दिए नेताओं को निर्देश: कुल मिलाकर देखें तो अब राजद के नेता, विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष, आयोग के सदस्य और यहां तक की कार्यकर्ता भी पार्टी के लिए चंदा जुटाकर भवन को बनाएगी. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक तेजस्वी यादव ने भवन के लिए विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और यहां तक की बिहार में जो नए आयोग गठन हुए हैं, उनके अध्यक्ष और सदस्य को चंदा देने के लिए कहा है. पार्टी के लोगों से ही चंदा लेकर राजद के नए विस्तारित भवन को बनाया जाएगा.

पटना: राजधानी पटना में स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय अब हाईटेक होगा. भवन निर्माण विभाग ने राजद कार्यालय से सटे हुए खाली जमीन को राष्ट्रीय जनता दल को सौंपा है, जो 13,650 स्क्वायर फीट का है. पार्टी इसमें एक बड़ा हॉल के साथ-साथ 25 कमरे बनाने की तैयारी कर रही है. पार्टी की ओर से जल्द ही इस कार्यालय का लेआउट भी जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'अभी तक नहीं मिटी जमीन की भूख..' RJD Office को खाली जमीन मिलने पर बीजेपी का तंज, राजद ने दिया जवाब

राजद कार्यालय का होगा विस्तार: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उक्त भूमि पर भवन बनवाने को लेकर पार्टी के नेताओं को अलग-अलग इंजीनियरों से नक्शा बनवाने का काम सौंपा हैं. जो नक्शा उन्हें पसंद आएगा, उसके हिसाब से राजद कार्यालय का विस्तार होगा. कितना बड़ा हॉल होगा और कितने बड़े-बड़े कमरे होंगे, विभिन्न प्रकोष्ठ के लिए कितने कमरे बनाए जाएंगे, इस बात को तय कर लिया जाएगा. फिलहाल जो खबर आ रही है उसके अनुसार पार्टी का विस्तारित भवन दो तल्ले का होगा. नीचे 7 हजार स्क्वायर फीट में बड़ा हॉल बनाया जाएगा. इसके साथ ही बड़ा सा पार्किंग स्पेस होगा. वहीं, दूसरे तल पर कमरे का निर्माण कराया जाएगा.

भवन निर्माण विभाग ने आवंटित किया जमीन: पहले राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय के लिए भवन निर्माण विभाग से जो जगह मिली थी, यानी जिस पर अभी वर्तमान में राजद कार्यालय है, वह मात्र 6240 स्क्वायर फीट का था. राष्ट्रीय जनता दल सरकार से कार्यालय के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के लिए लगातार मांग कर रही थी. जब राजद सरकार में नहीं था तो उस समय राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भवन निर्माण विभाग को जगह मुहैया करने के लिए पत्र लिखा था. लेकिन उस समय में भवन निर्माण विभाग ने आरजेडी ऑफिस के बगल में पड़े खाली प्लॉट को स्थानांतरित करने से मना कर दिया था.

दो मंजिला भवन का होगा निर्माण: बिहार सरकार में जब राजद शामिल हुआ तो उसके बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल द्वारा राजद कार्यालय के बगल में खाली पड़े जमीन को सरकार से उपलब्ध करवाने की मांग की जाने लगी. बता दें कि खाली जमीन को पटना हाईकोर्ट को उपलब्ध करवाया गया था लेकिन भवन निर्माण विभाग ने पटना हाई कोर्ट से हस्तांतरित करके फिर इस खाली जमीन को राष्ट्रीय जनता दल को पिछले महीने ही सौंप दिया. अब इस जमीन पर राजद कार्यालय को विस्तारित करने का कार्य शुरू होने वाला है.

पार्टी के नेता भवन निर्माण के लिए इकट्ठा करेंगे चंदा: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जब अपने आवास पर पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, कई आयोग के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को बैठक के लिए बुलाया तो वहां भी विस्तारित भवन की उन्होंने चर्चा की. मुंगेर से आए राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष प्रवीण आनंद शर्मा ने बताया कि इस बात की भी चर्चा हुई है कि पार्टी का नया कार्यालय बगल में बन रहा है और उसके लिए पार्टी चंदा इकट्ठा करें.

"चंदे की राशि से ही पार्टी कार्यालय के बगल में भवन बनेगा. इसको लेकर हम लोग जिले में चंदा इकट्ठा करेंगे, इसका निर्देश उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिया है."- प्रवीण आनंद शर्मा, जिलाध्यक्ष, आरजेडी, मुंगेर

बैठक में तेजस्वी यादव ने दिए नेताओं को निर्देश: कुल मिलाकर देखें तो अब राजद के नेता, विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष, आयोग के सदस्य और यहां तक की कार्यकर्ता भी पार्टी के लिए चंदा जुटाकर भवन को बनाएगी. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक तेजस्वी यादव ने भवन के लिए विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और यहां तक की बिहार में जो नए आयोग गठन हुए हैं, उनके अध्यक्ष और सदस्य को चंदा देने के लिए कहा है. पार्टी के लोगों से ही चंदा लेकर राजद के नए विस्तारित भवन को बनाया जाएगा.

Last Updated : Sep 13, 2023, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.